टाटा मोटर्स का शेयर बीते एक साल में 31.40 फीसदी टूटा है। पिछले 4 सत्रों में यह 9 फीसदी गिरा है। इसकी बड़ी वजह जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) का वित्त वर्ष 2025-26 के लिए कमजोर गाइडेंस है। हालांकि, बीते 5 सालों में जेएलआर के बिजनेस में मजबूती दिखी है। इसकी बैलेंसशीट में भी इम्प्रूवमेंट है। इससे कंपनी को शॉर्ट टर्म में दिख रही अनिश्चितता का सामना करने में मदद मिलेगी।
