Get App

Tata Power Stocks: टाटा पावर का स्टॉक गिरकर 429 रुपये पर आया, क्या अभी निवेश करने पर होगी मोटी कमाई?

सितंबर तिमाही में कंपनी के सोलर मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस की रेवेन्यू ग्रोथ साल दर साल आधार पर 104 फीसदी रही है। इस बिजनेस का प्रॉफिट बढ़कर 11 गुना हो गया। इससे कंपनी के कोर पावर जेनरेशन और डिस्ट्रिब्यूशन बिजनेस के कमजोर प्रदर्शन की कुछ हद तक भरपाई हुई

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 04, 2024 पर 2:34 PM
Tata Power Stocks: टाटा पावर का स्टॉक गिरकर 429 रुपये पर आया, क्या अभी निवेश करने पर होगी मोटी कमाई?
पिछले कुछ हफ्तों में टाटा पावर के स्टॉक्स की कीमतें गिरी हैं। सितंबर में यह स्टॉक 492 रुपये तक पहुंच गया था। अब यह गिरकर 429 रुपये पर आ गया है।

टाटा पावर ने रिन्यूएबल एनर्जी पर अपना फोकस काफी बढ़ाया है। आने वाले महीनों में कंपनी को इसका फायदा मिलने की उम्मीद है। कंपनी की सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी 100 फीसदी लेवल पर ऑपरेट कर रही है। कंपनी के सोलर ईपीएस बिजनेस के पास 15,264 करोड़ रुपये के ऑर्डर हैं। नई फैसिलिटी में ऑपरेशन शुरू होने के बाद कंपनी मॉड्यूल्स और सेल्स की ज्यादा उपलब्धता का फायदा उठाने की कोशिश करेगी।

सोलर मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस का शानदार प्रदर्शन

सितंबर तिमाही में Tata Power के सोलर मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस की रेवेन्यू ग्रोथ साल दर साल आधार पर 104 फीसदी रही है। इस बिजनेस का प्रॉफिट बढ़कर 11 गुना हो गया। इससे कंपनी के कोर पावर जेनरेशन और डिस्ट्रिब्यूशन बिजनेस के कमजोर प्रदर्शन की कुछ हद तक भरपाई हुई।

कोर बिजनेस के प्रदर्शन पर मानसून सीजन का असर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें