टाटा पावर ने रिन्यूएबल एनर्जी पर अपना फोकस काफी बढ़ाया है। आने वाले महीनों में कंपनी को इसका फायदा मिलने की उम्मीद है। कंपनी की सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी 100 फीसदी लेवल पर ऑपरेट कर रही है। कंपनी के सोलर ईपीएस बिजनेस के पास 15,264 करोड़ रुपये के ऑर्डर हैं। नई फैसिलिटी में ऑपरेशन शुरू होने के बाद कंपनी मॉड्यूल्स और सेल्स की ज्यादा उपलब्धता का फायदा उठाने की कोशिश करेगी।
