Tata Steel Stock Price: टाटा स्टील के शेयर में आगे 10 प्रतिशत तक का उछाल देखने को मिल सकता है। यह उम्मीद ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने जताई है। ब्रोकरेज ने शेयर के लिए 'न्यूट्रल' रेटिंग को बरकरार रखते हुए 140 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस सेट किया है। यह शेयर के 9 अप्रैल को बीएसई पर बंद भाव से 10 प्रतिशत ज्यादा है। हाल ही में टाटा स्टील की नीदरलैंड स्थित सब्सिडियरी टाटा स्टील नीदरलैंड (TSN) ने उत्पादन क्षमता को मैक्सिमाइज करने, फिक्स्ड कॉस्ट को को कम करने और प्रोडक्ट मिक्स और मार्जिन को ऑप्टिमाइज करने के लिए एक बड़े ट्रांसफॉरमेशनल प्रोग्राम को अपनाया है।