Get App

TCS Q4 results: ट्रंप टैरिफ चुनौतियों के साथ-साथ अवसर भी है, आगे सभी सेगमेंट में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद - TCS के समीर सेकसरिया

TCS Q4 results: चौथी तिमाही के नतीजों के बाद TCS के CFO समीर सेकसरिया ने CNBC आवाज़ से खास बातचीत में कहां की ट्रंप टैरिफ हमारे लिए चुनौतियों के साथ-साथ अवसर भी है। वित्त वर्ष 2025 के मुकाबले वित्त वर्ष 2026 में ज्यादा बेहतर ग्रोथ देखने को मिलेगी। ट्रैरिफ के बावजूद US क्लाइंट्स के साथ काम करते रहेंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 11, 2025 पर 11:01 AM
TCS Q4 results: ट्रंप टैरिफ चुनौतियों के साथ-साथ अवसर भी है, आगे सभी सेगमेंट में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद - TCS के समीर सेकसरिया
टीसीएस के मैनेजमेंट ने कहा है कि अनिश्चितता के बावजूद वित्त वर्ष 2026 में अच्छी ग्रोथ संभव है। वित्त वर्ष 2025 के मुकाबले वित्त वर्ष 2026 में बेहतर ग्रोथ संभव है। मार्जिन गाइडेंस 26-28 फीसदी पर बरकरार है

TCS outlook : IT दिग्गज TCS के चौथी तिमाही के नतीजे अनुमान के आसपास रहे हैं। कंपनी का मुनाफा करीब 1 फीसदी घटा है। डॉलर रेवेन्यू और मार्जिन पर भी हल्का दबाव दिखा है। हालांकि मैनेजमेंट की कमेंट्री सतर्क रही है। कंपनी के मैनेजमेंट ने कहा है कि बड़ी डील कैंसिलेशन नहीं हुई है। लेकिन फैसले लेने में कुछ देरी हो रही है। टैक्टिकल इंटरवेंशन से कंपनी के मार्जिन पर असर देखने को मिल रहा है। क्लाइंट्स की तरफ से फैसलों में देरी हो रही है। क्लाइंट्स ने कोई बड़े प्रोजेक्ट रद्द नहीं किए हैं। हालांकि कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स में कमी आई है। अनिश्चितता के बावजूद वित्त वर्ष 2026 में अच्छी ग्रोथ संभव है। वित्त वर्ष 2025 के मुकाबले वित्त वर्ष 2026 में बेहतर ग्रोथ संभव है। मार्जिन गाइडेंस 26-28 फीसदी पर बरकरार है। वित्त वर्ष 2025 के मुकाबले वित्त वर्ष 2026 में ज्यादा हायरिंग रहेगी।

चौथी तिमाही के नतीजों के बाद TCS के CFO समीर सेकसरिया ने CNBC आवाज़ से खास बातचीत में कहां की ट्रंप टैरिफ हमारे लिए चुनौतियों के साथ-साथ अवसर भी है। वित्त वर्ष 2025 के मुकाबले वित्त वर्ष 2026 में ज्यादा बेहतर ग्रोथ देखने को मिलेगी। ट्रैरिफ के बावजूद US क्लाइंट्स के साथ काम करते रहेंगे। क्लाइंट्स की जरूरतों को पूरा करेंगे। ट्रंप टैरिफ चुनौतियों के साथ-साथ अवसर भी है। चौथी तिमाही में सभी बड़े मार्केट में पॉजिटिव ग्रोथ देखने को मिली है। आगे सभी सेगमेंट में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है।

Trading Strategy: क्या तेजड़िए निफ्टी को 23000 और बैंक निफ्टी को 51,500 तक पहुंचाने में मदद करेंगे?

नतीजों के बाद टीसीएस पर बात करते हुए मार्केट एक्सपर्ट शिल्पा राउत ने कहा कि टीसीएस का 3200 से लेकर 3150 रुपए तक का रेंज इसके लिए मल्टिपल सपोर्ट है। आज बाजार में वोलैटिलिटी ज्यादा रहने की उम्मीद है। अगर यह स्टॉक 3150 रुपए का स्तर होल्ड करता है तो इस स्टॉक में खरीदारी के अच्छे मौके होंगे। यहां से ट्रेडरों को 3400-3500 रुपए के टारगेट मिल सकते हैं। लेकिन इस ट्रेड के लिए 3150 रुपए पर स्टॉप लॉस मेंटेन रखें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें