Get App

Technical View: बैंक निफ्टी 7 महीने के निचले स्तर पर हुआ बंद, जानें 10 जनवरी को कैसा रहेगा मार्केट का मिजाज

निफ्टी पर राय देते हुए Mirae Asset Sharekhan के जतिन गेडिया ने कहा कि इसमें 23,550 - 23,500 का जोन निफ्टी के लिए मेक ऑर ब्रेक जोन के रूप में कार्य करेगा। इसके नीचे का ब्रेकआउट आने पर 23,263 स्तर तक फिसल सकता है। यदि निफ्टी इसके भी नीचे जाता है तो ये मनोवैज्ञानिक स्तर 23,000 के लेवल तक गिर सकता है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jan 09, 2025 पर 6:27 PM
Technical View: बैंक निफ्टी 7 महीने के निचले स्तर पर हुआ बंद, जानें 10 जनवरी को कैसा रहेगा मार्केट का मिजाज
बैंक निफ्टी पर Motilal Oswal के चंदन तापड़िया ने कहा कि जब तक यह 49,750 के जोन से नीचे है। ये कमजोर होकर 49,250 और फिर उसके नीचे 48,750 के स्तर तक फिसल सकता है

Technical View: निफ्टी 50 ने अपने गिरावट का सिलसिला जारी रखा। टीसीएस के रिजल्ट से पहले सावधानी के बीच 9 जनवरी को एक और सत्र के लिए निफ्टी 23,700 के 200-डे EMA (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से नीचे रहा। ये विश्लेषकों की उम्मीदों के अनुरूप रहा। हालाँकि, इसने अपवर्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन का बचाव करना जारी रखा। ये लाइन 23,500 के स्तर के साथ मेल खाती है। जब तक इंडेक्स इस स्तर पर बना रहेगा, 23,700-24,000 के जोन की ओर रीबाउंड की संभावना अधिक दिखती है। हालांकि एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस स्तर से नीचे निर्णायक गिरावट आने पर इंडेक्स नवंबर के निचले स्तर 23,263 तक फिसल सकता है।

पूरे सत्र के दौरान निफ्टी 50 निगेटिव जोन में रहा। ये 162 अंकों की गिरावट के साथ 23,527 पर बंद हुआ। इसने डेली चार्ट पर औसत से अधिक वॉल्यूम के साथ एक बेयरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। इंडेक्स सभी प्रमुख मूविंग एवरेजेज से नीचे बना रहा। मोमेंटम इंडिकेटर्स में निगेटिव रुझान ने कुल मिलाकर कमजोरी का संकेत दिया।

शुक्रवार 10 जनवरी को कैसा रहेगी Nifty की चाल

Mirae Asset Sharekhan के जतिन गेडिया ने कहा "निफ्टी में 23,550 - 23,500 का जोन निफ्टी के लिए मेक ऑर ब्रेक जोन के रूप में कार्य करेगा। इस जोन के नीचे का ब्रेकआउट आने पर 23,263 स्तर तक फिसल सकता है। इसके नीचे जाने पर ये मनोवैज्ञानिक स्तर 23,000 के लेवल तक लुढ़क सकता है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें