Technical View: निफ्टी इंडेक्स फरवरी सीरीज के पहले दिन मजबूत नोट पर बंद हुआ। शुक्रवार 31 जनवरी को लगातार चौथे सत्र में सभी सेक्टर्स में खरीदारी के कारण इंडेक्स में बढ़त जारी रही। पॉजिटिव वैश्विक संकेतों के बीच, इंडेक्स 23300 के आसपास खुला और दिन चढ़ने के साथ बढ़त बढ़ाते हुए 23,550 के करीब पहुंच गया। हालांकि बाद में कुछ मुनाफावसूली भी देखने को मिली। लेकिन इसके बावजूद इंडेक्स दिन के उच्चतम स्तर के करीब बंद हुआ। निफ्टी 258.90 अंक या 1.11 प्रतिशत बढ़कर 23,508.40 पर बंद हुआ।