Get App

Technical View: निफ्टी में बना स्मार्ट कंसॉलिडेशन ब्रेकआउट, एक्सपर्ट्स ने कहा ये इंडेक्स को ले जायेगा 22,000 के पार

Nifty पर Ashika Group के ओमकार पाटिल ने कहा कि इंडेक्स में बुलिश फ्लैग और पोल पैटर्न से ब्रेकआउट हुआ है। इससे ऊपर की ओर रुझान जारी रहने का संकेत मिल रहा है। लिहाजा इंडेक्स 22,000-22,200 तक चढ़ सकता है। उन्होंने कहा कि जब तक 21,600 का लेवल नहीं टूटता तब तक इंडेक्स में गिरावट पर खरीदारी की रणनीति अपनाई जानी चाहिए

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jan 13, 2024 पर 11:25 AM
Technical View: निफ्टी में बना स्मार्ट कंसॉलिडेशन ब्रेकआउट, एक्सपर्ट्स ने कहा ये इंडेक्स को ले जायेगा 22,000 के पार
Bank Nifty पर Sharekhan के जतिन गेडिया ने कहा कि हमें उम्मीद है कि इंडेक्स में पॉजिटिव मोमेंटम तत्काल आधार पर 48,000 तक जारी रहेगा। इसके ऊपर यह रुझान 48,500 तक बढ़ सकता है

Technical View: निफ्टी में एक स्मार्ट कंसॉलिडेशन ब्रेकआउट या एक बुलिश फ्लैग और पोल प्रकार के पैटर्न का ब्रेकआउट देखने को मिला। 12 जनवरी को इंडेक्स गैप-अप ओपनिंग के साथ ही रिकॉर्ड हाई पर क्लोज हुआ। तकनीकी शेयरों खासकर आईटी दिग्गजों की तिमाही आय के बाद बाजार में जोश नजर आया। इसके अलावा, मोमेंटम इंडिकेटर RSI में एक मजबूत सकारात्मक क्रॉसओवर रहा। इसमें औसत से ऊपर वॉल्यूम के साथ एक और सत्र के लिए हायर हाई - हायर लो फॉर्मेशन नजर आया। इसलिए विशेषज्ञों को भरोसा है कि इंडेक्स 21,600-21,500 के स्तर पर महत्वपूर्ण सपोर्ट के साथ जल्द ही बहुप्रतीक्षित मनोवैज्ञानिक लेवल 22,000 अंक को पार कर सकता है।

निफ्टी की शुरुआत 21,774 पर सकारात्मक रुख के साथ हुई। जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ा, यह 21,928 के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। अंत में, इंडेक्स 247 अंक या 1.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 21,895 के नए क्लोजिंग हाई पर बंद हुआ। जबकि वीकली चार्ट पर, एक लॉन्ग लोअर शैडो के साथ एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बना। ये पैटर्न निचले स्तरों पर मजबूत बाईंग इंटरेस्ट का संकेत दे रहा है।

हफ्ते के दौरान इंडेक्स 184 अंक या 0.85 प्रतिशत ऊपर रहा। इसमें लगातार सातवें हफ्ते हायर लेवल फॉर्मेशन जारी रहा।

अगले हफ्ते कैसी रहेगी Nifty की चाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें