Tejas Networks Shares: तेजस नेटवर्क्स के तिमाही नतीजे ने इसके शेयरों में चाबी भरी और इसके चलते शेयर 20 फीसदी उछलकर अपर सर्किट पर पहुंच गए। इस साल तेजस नेटवर्क्स के शेयर 55 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं। आज BSE पर यह 10.82 फीसदी की बढ़त के साथ 1318.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 20 फीसदी उछलकर 1,427.55 के भाव पर पहुंच गया था जोकि इसके रिकॉर्ड हाई से 5 फीसदी से भी कम डाउनसाइड था। इसके शेयरों में यह तेजी ऐसे दिन आई है, जब वोडा आइडिया और एयरटेल जैसी टेलीकॉम कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई है। वोडा आइडिया (VI) के शेयर 1.66 फीसदी टूटकर 8.87 रुपये, भारती एयरटेल के शेयर 1.98 फीसदी फिसलकर 1275.35 और एमटीएनएल के शेयर 2.17 फीसदी फिसलकर 50.95 रुपये पर है।