Telecom news : जुलाई में दरें बढ़ाने के बाद पहली बार टेलीकॉम कंपनियों के ग्राहक तेजी से गिरना कम हो गए है। अक्टूबर में टेलीकॉम कंपनियों ने मात्र 33 लाख ग्राहक गवाएं है। जबकि भारती एयरटेल ने 3 महीने बाद पहली बार ग्राहक जोड़े है। इस खबर पर ज्यादा डिटेल के साथ सीएनबीसी-आवाज़ के असीम मनचंदा ने बताया कि टेलीकॉम कंपनियों के सब्सक्राइबर घटने जारी हैं लेकिन घटने के दर में कमी आई है। ट्राई ने अक्टूबर के सब्सक्राइबर डाटा जारी किये हैं। इन आंकड़ों से पता तलता है कि अक्तूबर में टेलीकॉम कंपनियों ने 33 लाख ग्राहक गवाएं हैं।
