Get App

टेलीकॉम कंपनियों के ग्राहक तेजी से घटने कम हुए, 2G इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए भी आई राहत भरी खबर

टेलीकॉम कंपनियों के सब्सक्राइबर घटने जारी हैं लेकिन घटने के दर में कमी आई है। ट्राई ने अक्टूबर के सब्सक्राइबर डाटा जारी किये हैं। इन आंकड़ों से पता तलता है कि अक्तूबर में टेलीकॉम कंपनियों ने 33 लाख ग्राहक गवाएं हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 23, 2024 पर 2:41 PM
टेलीकॉम कंपनियों के ग्राहक तेजी से घटने कम हुए, 2G इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए भी आई राहत भरी खबर
ताजे आंकड़ों से पता चलता है कि भारती एयरटेल ने 27 लाख एक्टिव ग्राहक जोड़े हैं। वहीं, Vi ने 7 लाख एक्टिव ग्राहक गवाएं हैं

Telecom news : जुलाई में दरें बढ़ाने के बाद पहली बार टेलीकॉम कंपनियों के ग्राहक तेजी से गिरना कम हो गए है। अक्टूबर में टेलीकॉम कंपनियों ने मात्र 33 लाख ग्राहक गवाएं है। जबकि भारती एयरटेल ने 3 महीने बाद पहली बार ग्राहक जोड़े है। इस खबर पर ज्यादा डिटेल के साथ सीएनबीसी-आवाज़ के असीम मनचंदा ने बताया कि टेलीकॉम कंपनियों के सब्सक्राइबर घटने जारी हैं लेकिन घटने के दर में कमी आई है। ट्राई ने अक्टूबर के सब्सक्राइबर डाटा जारी किये हैं। इन आंकड़ों से पता तलता है कि अक्तूबर में टेलीकॉम कंपनियों ने 33 लाख ग्राहक गवाएं हैं।

भारती एयरटेल ने 27 लाख एक्टिव ग्राहक जोड़े

इन आंकड़ों से पता चलता है कि भारती एयरटेल ने 27 लाख एक्टिव ग्राहक जोड़े हैं। वहीं, Vi ने 7 लाख एक्टिव ग्राहक गवाएं हैं। इस अवधि में रिलायंस जिओ ने करीब 37 लाख ग्राहक गवाएं हैं। सरकारी कंपनी BSNL ने मात्र 5 लाख ग्राहक जोड़े हैं। जबकि रिलायंस जिओ ने 38 लाख एक्टिव ग्राहक जोड़े हैं।

2G सेवाओं  के लिए टेलीकॉम कंपनियों को सिर्फ Voice Pack देने होंगे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें