Get App

Tesla के निवेशकों को राहत, शेयर रिकवर होकर 7% तक चढ़े; एक दिन पहले मार्केट वैल्यू से साफ हो गए थे $152 अरब

Tesla Share Price: गुरुवार को शेयर में भारी गिरावट के चलते टेस्ला के मार्केट कैप से 152 अरब डॉलर साफ हो गए थे। शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में तेजी है। वजह है कि अमेरिका का लेटेस्ट नॉन फार्म पेरोल डेटा उम्मीद से बेहतर रहा है। मई में अमेरिका में बेरोजगारी दर 4.2 प्रतिशत पर बरकरार रही

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jun 06, 2025 पर 10:33 PM
Tesla के निवेशकों को राहत, शेयर रिकवर होकर 7% तक चढ़े; एक दिन पहले मार्केट वैल्यू से साफ हो गए थे $152 अरब
पिछले जुलाई से टेस्ला के शेयरों में उतार-चढ़ाव रहा है।

टेस्ला CEO एलॉन मस्क और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच विवाद के कारण गुरुवार को कंपनी के शेयरों में 14% की भारी गिरावट आई थी और मार्केट कैप से 152 अरब डॉलर साफ हो गए थे। लेकिन शुक्रवार को शेयरों ने इस नुकसान की भरपाई की और 7 प्रतिशत तक उछल गए। हालांकि ट्रंप और मस्क के बीच चीजें फिलहाल सामान्य होती नहीं दिख रही हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि उनकी अभी मस्क से बात करने की इच्छा नहीं है। हालांकि मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर संकेत दिया था कि वह राष्ट्रपति के साथ तनाव कम करने के लिए तैयार हैं।

सीएनएन के मुताबिक, ट्रंप ने शुक्रवार को कहा, "मैं एलॉन के बारे में सोच भी नहीं रहा हूं।" मीडिया में ऐसी रिपोर्ट्स थीं कि ट्रंप, मस्क के साथ फोन पर बात कर सकते हैं और एक कॉल शेड्यूल की गई है। ABC News की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप से जब इस बारे में पूछा गया तो उनका जवाब था, "आपका मतलब उस आदमी से है, जिसका दिमाग खराब हो गया है?" अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि वह अभी मस्क से बात करने की खास इच्छा नहीं रखते हैं। AFP के मुताबिक, व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने भी कहा है कि ट्रंप की मस्क से बात करने की कोई योजना नहीं है।

बढ़ चुका है दोनों के बीच विवाद

अमेरिकी राष्ट्रपति और उनके पूर्व सलाहकार एलॉन मस्क के बीच की अनबन अब जगजाहिर हो गई है। दोनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए भी एक-दूसरे के प्रति अपना विरोध जता रहे हैं। बता दें कि ट्रंप के पुरजोर समर्थक रहे मस्क ने ट्रंप के टैक्स एंड स्पेंडिंग बिल पर निशाना साधते हुए इसे घिनौना और शर्मनाक बताया है। मस्क का मानना है कि इस बिल से अमेरिकी सरकार के घाटे में बढ़ोतरी होगी। मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए इस बिल का सपोर्ट करने वाले सांसदों की आलोचना करते हुए कहा कि जिन लोगों ने इसके लिए वोट दिया, उन्हें शर्म आनी चाहिए। वहीं, इस बिल को ट्रंप ने 'बिग ब्यूटीफुल बिल' नाम दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें