टेस्ला CEO एलॉन मस्क और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच विवाद के कारण गुरुवार को कंपनी के शेयरों में 14% की भारी गिरावट आई थी और मार्केट कैप से 152 अरब डॉलर साफ हो गए थे। लेकिन शुक्रवार को शेयरों ने इस नुकसान की भरपाई की और 7 प्रतिशत तक उछल गए। हालांकि ट्रंप और मस्क के बीच चीजें फिलहाल सामान्य होती नहीं दिख रही हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि उनकी अभी मस्क से बात करने की इच्छा नहीं है। हालांकि मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर संकेत दिया था कि वह राष्ट्रपति के साथ तनाव कम करने के लिए तैयार हैं।