Get App

Nykaa के बोनस शेयर जारी करने से सबसे अधिक रिटेल निवेशकों को नुकसान, यहां समझें पूरा गणित

Nykaa के बोनस शेयर जारी करने के फैसले ने सबसे अधिक रिटेल निवेशकों को नुकसान पहुंचा है, फंड मैनेजर्स और एनालिस्ट्स कंपनी के बोनस शेयर जारी करने के समय और इरादे को लेकर सवाल कर रहे हैं

Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 14, 2022 पर 4:23 PM
Nykaa के बोनस शेयर जारी करने से सबसे अधिक रिटेल निवेशकों को नुकसान, यहां समझें पूरा गणित
Nykaa ने शेयर 10 नवंबर से एक्स-बोनस के तौर पर कारोबार कर रहे हैं

नायका के बोनस शेयर (Nykaa Bonus Shares) जारी करने का फैसला उन शेयरधारकों पर टैक्स का अतिरिक्त बोझ ला सकता है, जो अपनी होल्डिंग को इस वक्त बेचने का सोच रहे हैं। यह टैक्स का बोझ सबसे अधिक IPO के दौरान कंपनी पर निवेश करने वाले निवेशकों पर बढ़ा है। मनीकंट्रोल के एक कैलकुलेशन के मुताबिक, अगर IPO निवेशक आज सोमवार 14 नवंबर को 210 रुपये के भाव पर नायका के 5 बोनस शेयर बेचते हैं तो उन्हें 915 रुपये का लॉन्ग टर्म नुकसान होगा। इसके अलावा उन्हें शेयर को बेचने से मिलने 1,050 रुपये पर 157.50 रुपये का टैक्स भी चुकाना होगा।

अभी Nykaa का शेयर बेचने पर क्या होगा?

इस अधिक स्पष्ट तरीके से समझने के लिए, मान लीजिए कि आपने IPO के दौरान Nykaa का एक शेयर 1,125 रुपये के भाव पर खरीदा है। बोनस शेयर के बाद आपको कंपनी के 5 अतिरिक्त शेयर मिल गए हैं और इसके लिए आपको कोई टैक्स नहीं देना पड़ा है। लेकिन अब अगर आप इन सभी 6 शेयर को आज के मौजूदा बाजार भाव 210 रुपये प्रति शेयर पर बेचते हैं, तो आपको उस शेयर पर 915 रुपये का लॉस होगा, जो आपने IPO के दौरान खरीदा था। इसे लॉन्ग-टर्म कैपिटल लॉस माना जाएगा।

Bonus Shares के लिए अलग टैक्स कैलकुलेशन होगा

वहीं आपके 5 बोनस शेयर पर आपका कुल मुनाफा 1,050 रुपये (210 रुपये x 5) माना जाएगा और यह शॉर्ट-टर्म कैपिटल गेन में आएगा। टैक्स नियमों के मुकाबिक, लॉन्ग-टर्म कैपिटल लॉस को आप शॉर्ट-टर्म कैपिटल गेन के बदले में नहीं दिखा सकते हैं। इसका मतलब है कि आप इस मुनाफे पर 15 फीसदी का शॉर्ट-टर्म कैपिटल गेन टैक्स (STCG Tax) देना होगा, जो करीब 157.50 रुपये आएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें