नायका के बोनस शेयर (Nykaa Bonus Shares) जारी करने का फैसला उन शेयरधारकों पर टैक्स का अतिरिक्त बोझ ला सकता है, जो अपनी होल्डिंग को इस वक्त बेचने का सोच रहे हैं। यह टैक्स का बोझ सबसे अधिक IPO के दौरान कंपनी पर निवेश करने वाले निवेशकों पर बढ़ा है। मनीकंट्रोल के एक कैलकुलेशन के मुताबिक, अगर IPO निवेशक आज सोमवार 14 नवंबर को 210 रुपये के भाव पर नायका के 5 बोनस शेयर बेचते हैं तो उन्हें 915 रुपये का लॉन्ग टर्म नुकसान होगा। इसके अलावा उन्हें शेयर को बेचने से मिलने 1,050 रुपये पर 157.50 रुपये का टैक्स भी चुकाना होगा।