Get App

नई सरकार में सबसे पहले आ सकता है NTPC ग्रीन एनर्जी का IPO, शुरुआती 100 दिनों में विनिवेश पर होगा फोकस - सूत्र

नई सरकार के पहले 100 दिन का संभावित एजेंडा विनिवेश पर फोकस करना ही रह सकता है। लक्ष्मण रॉय ने सूत्रों के हवाले से कहा कि सरकारी कंपनियों के विनिवेश के लिहाज से सबसे पहले सरकार एनटीपीसी पर निर्णय ले सकती है। इसकी सहायक कंपनी NTPC ग्रीन एनर्जी का IPO सबसे पहले लाने का सरकार का लक्ष्य हो सकता है

Lakshman Royअपडेटेड Apr 08, 2024 पर 5:38 PM
नई सरकार में सबसे पहले आ सकता है NTPC ग्रीन एनर्जी का IPO, शुरुआती 100 दिनों में विनिवेश पर होगा फोकस - सूत्र
IDBI Bank पर लक्ष्मण ने कहा कि सूत्रों के मुताबिक IDBI बैंक का फाइनेंशियल बिड जारी किया जा सकता है। इसमें एलआईसी 49.24 प्रतिशत और सरकार की 45.48 प्रतिशत हिस्सेदारी है

Lok Sabha Elections 2024 : देश में चुनावों की घोषणा हो गई है। राजनैतिक पार्टियों ने अपने घोषणा पत्रों को जारी करने का सिलसिला शुरू कर दिया है। देश में चुनावी रण का माहौल सज रहा है। उधर नई सरकार का एजेंडा सामने आने वाला है। नई सरकार बनने पर सरकार की क्या योजना रहेगी। शुरुआती दिनों में सरकार क्या कदम उठायेगी। इस पर अटकलबाजियों का दौर शुरू हो गया है। इस बीच सीएनबीसी-आवाज़ को सूत्रों से मिली एक्सक्लूसिव खबर के मुताबिक नई सरकार का शुरुआती 100 दिनों में ही विनिवेश पर खास फोकस हो सकता है। इस बार सरकार की लिस्ट में सबसे आगे एनटीपीसी का नाम शामिल हो सकता है।

विनिवेश पर नई सरकार का एजेंडा

NTPC ग्रीन एनर्जी IPO

सीएबीसी-आवाज़ के लक्ष्मण रॉय ने सूत्रों के हवाले से कहा कि इस नई सरकार के पहले 100 दिन का संभावित एजेंडा विनिवेश पर फोकस करना ही रह सकता है। सरकारी कंपनियों के विनिवेश के लिहाज से सबसे पहले सरकार एनटीपीसी पर निर्णय ले सकती है। इसकी सहायक कंपनी NTPC ग्रीन एनर्जी का IPO सबसे पहले लाने का सरकार का लक्ष्य हो सकता है। विनिवेश विभाग की लिस्ट में सबसे पहले एनटीपीसी का नाम है ऐसा सूत्रों का कहना है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें