Lok Sabha Elections 2024 : देश में चुनावों की घोषणा हो गई है। राजनैतिक पार्टियों ने अपने घोषणा पत्रों को जारी करने का सिलसिला शुरू कर दिया है। देश में चुनावी रण का माहौल सज रहा है। उधर नई सरकार का एजेंडा सामने आने वाला है। नई सरकार बनने पर सरकार की क्या योजना रहेगी। शुरुआती दिनों में सरकार क्या कदम उठायेगी। इस पर अटकलबाजियों का दौर शुरू हो गया है। इस बीच सीएनबीसी-आवाज़ को सूत्रों से मिली एक्सक्लूसिव खबर के मुताबिक नई सरकार का शुरुआती 100 दिनों में ही विनिवेश पर खास फोकस हो सकता है। इस बार सरकार की लिस्ट में सबसे आगे एनटीपीसी का नाम शामिल हो सकता है।