बाजार के आगे के आउटलुक पर बात करते हुए पाइपर सेरिका के फाउंडर अभय अग्रवाल का कहना है कि फेस्टिव सीजन से लेकर अब तक डिमांड में स्लोडाउन देखने को मिल रहा है। मैनेजमेंट की कमेंट्री यह साफ कर रही है कि डिमांड में एकदम से कोई ट्रिगर नजर नहीं आ रही है। बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विसेस जो निफ्टी में बड़ा वेटेज रखता है वहां पर भी कमजोरी देखने को मिल रही है। ग्रोथ को लेकर इस सेक्टर में अभी तक किसी भी मैनेजमेंट की कमेंट्री नहीं आई है। ऐसे माहौल में बाजार में करेक्शन आना रियल्टी चेक (सच्चाई) के साथ समझौता है। इस बाजार में वी शैप रिकवरी की उम्मीद कम है जिसके चलते इस बाजार में निवेशकों को थोड़ा धैर्य रखने की जरुरत हैं । आगे बाजार निवेश के काफी अच्छे मौके देगा।