Get App

Trade Spotlight: नियर टर्म में Nykaa, SBI समेत ये शेयर करा सकते हैं मुनाफा, शुक्रवार के कारोबार में रखें खास नजर

Trading Ideas for Friday: 7 नवंबर को बीएसई सेंसेक्स 836.34 अंक या 1.04 प्रतिशत फिसलकर 79,541.79 पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 284.70 अंक या 1.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,199.35 पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, जेएसडब्ल्यू स्टील, सन फार्मा, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक और ICICI Bank में सबसे ज्यादा गिरावट आई

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 07, 2024 पर 11:30 PM
Trade Spotlight: नियर टर्म में Nykaa, SBI समेत ये शेयर करा सकते हैं मुनाफा, शुक्रवार के कारोबार में रखें खास नजर
800 रुपये पर स्टॉप-लॉस के साथ SBI में एक लॉन्ग पोजिशन पर विचार किया जा सकता है।

बेंचमार्क सूचकांकों ने 7 नवंबर को इससे पिछले दिन की सभी बढ़त को उलट दिया और सेशन की क्लोजिंग एक प्रतिशत से अधिक गिरावट के साथ की। NSE पर लगभग 1,569 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 928 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई। बाजार के सभी प्रमुख मूविंग एवरेज से नीचे कारोबार करने तक और अधिक मजबूत होने की उम्मीद है। नियर टर्म के लिए कुछ ट्रेडिंग आइडियाज इस तरह हैं...

Firstsource Solutions | CMP: Rs 381

स्टॉक्सबॉक्स में सीएमटी सीएफटीई, सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट अमेय रानाडिवे मानते हैं कि फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस वर्तमान में पॉजिटिव अपवार्ड चैनल के अंदर आगे बढ़ रहा है। यह पिछले तीन दिनों में बड़े वॉल्यूम एक्यूमुलेशन के सपोर्ट वाले स्ट्रॉन्ग मोमेंटम को दर्शाता है। स्टॉक ने हाल ही में 375 रुपये पर एक प्रमुख रेजिस्टेंस लेवल को तोड़ दिया और इस सीमा से ऊपर के स्तरों को बनाए रखा है, जो आगे मुनाफा हो सकने का संकेत देता है। टेक्निकल फ्रंट पर आरएसआई (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) 64 पर है, और एडीएक्स (एवरेज डायरेक्शनल इंडेक्स) 31.5 पर मजबूती दिखा रहा है। फर्स्टसोर्स सभी प्रमुख एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (9, 20, 50, 100, और 200 ईएमए) से ऊपर कारोबार कर रहा है। यह एक अच्छे सपोर्ट वाले बुलिश ट्रेंड को दर्शाता है। अगर स्टॉक दो दिनों के लिए 372 रुपये से ऊपर बना रहता है, तो 400-410 रुपये के स्तर की ओर एक अपसाइड मूवमेंट हासिल हो सकता है। हालांकि 360 रुपये से नीचे का ब्रेक मोमेंटम में बदलाव का संकेत दे सकता है।

स्ट्रैटेजी: बाय

सब समाचार

+ और भी पढ़ें