Stock Markets: वेल्स स्ट्रैटेजी एडवाइजर्स के फाउंडर और सीईओ अशीष क्याल का कहना है कि निफ्टी में आगे भी तेजी बने रहने के संकेत हैं। उन्होंने एलिएट वेव सिद्धांत के आधार पर बताया कि निफ्टी फिलहाल तीसरी वेव में है, जो आम तौर पर तेज और लंबी होती है। अशीष क्याल का कहना है कि जब तक निफ्टी में 25,260 का सपोर्ट स्तर कायम है, तब तक इसमें 25,820 तक की तेजी दिख सकती है और इसके बाद इंडेक्स अपने अब तक के उच्चतम स्तर 26,277 के पार भी जा सकता है।
