Get App

निफ्टी में तेजी जारी रहने के संकेत, जुलाई में ये 2 स्टॉक्स करा सकते हैं दमदार कमाई: आशीष क्याल

Stock Markets: वेल्स स्ट्रैटेजी एडवाइजर्स के फाउंडर और सीईओ अशीष क्याल का कहना है कि निफ्टी में आगे भी तेजी बने रहने के संकेत हैं। उन्होंने एलिएट वेव सिद्धांत के आधार पर बताया कि निफ्टी फिलहाल तीसरी वेव में है, जो आम तौर पर तेज और लंबी होती है। अशीष क्याल का कहना है कि जब तक निफ्टी में 25,260 का सपोर्ट स्तर कायम है, तब तक इसमें 25,820 तक की तेजी दिख सकती है और इसके बाद इंडेक्स अपने अब तक के उच्चतम स्तर 26,277 के पार भी जा सकता है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 28, 2025 पर 6:49 PM
निफ्टी में तेजी जारी रहने के संकेत, जुलाई में ये 2 स्टॉक्स करा सकते हैं दमदार कमाई: आशीष क्याल
Stock Markets: आशीष क्यान ने जुलाई के लिए गॉडफ्रे फिलिप्स और हिंदुस्तान पेट्रोलियम पर दांव लगाने की सलाह दी है

Stock Markets: वेल्स स्ट्रैटेजी एडवाइजर्स के फाउंडर और सीईओ अशीष क्याल का कहना है कि निफ्टी में आगे भी तेजी बने रहने के संकेत हैं। उन्होंने एलिएट वेव सिद्धांत के आधार पर बताया कि निफ्टी फिलहाल तीसरी वेव में है, जो आम तौर पर तेज और लंबी होती है। अशीष क्याल का कहना है कि जब तक निफ्टी में 25,260 का सपोर्ट स्तर कायम है, तब तक इसमें 25,820 तक की तेजी दिख सकती है और इसके बाद इंडेक्स अपने अब तक के उच्चतम स्तर 26,277 के पार भी जा सकता है।

उन्होंने कहा, "16 जून के बाद से निफ्टी की कोई भी कैंडल अपने पिछले दिन के निचले स्तर से नीचे बंद नहीं हुई है। यह मौजूदा तेजी के ट्रेंड को और मजबूत करता है।"

इसके साथ ही जुलाई महीने के लिए गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन पर दांव लगाने की सलाह दी है। उन्होंने कहा, "गॉडफ्रे फिलिप्स राउंडिंग बॉटम पैटर्न को तोड़ने की कगार पर है, जबकि हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन के मामले में बोलिंगर बैंड ने विस्तार करना शुरू कर दिया है, जो बताता है कि ट्रेंडिंग मूव उभर सकता है।"

1. गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया:

सब समाचार

+ और भी पढ़ें