आज शनिवार, 1 फरवरी को भी शेयर बाजार खुले रहेंगे,क्योंकि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय बजट 2025-26 पेश करने वाली हैं। इसी को देखते हुए ज़िरोधा के को-फाउंडर और सीईओ ने बजट 2025 डे ट्रेडिंग के लिए रणनीति साझा की है। नितिन कामत ने कहा कि बजट वाले दिन यानी आज शनिवार को ट्रेडिंग है। इस बाजार में उतार-चढ़ाव होना तय है, इसलिए सावधानी से ट्रेड करें। बता दें कि जीरोधा उन कुछ ब्रोकर्स में से एक है जो इस सत्र के दौरान BTST (आज खरीदें कल बेचें) ऑर्डर की सुविधा देता है।