Get App

Budget 2025 day trading : बजट 2025 डे ट्रेडिंग के लिए जीरोधा के नितिन कामत की है ये सलाह, मान लेंगे तो नहीं होंगे परेशान

जीरोधा के सीईओ और को-फाउंडर नितिन कामथ ने कहा कि बजट वाले दिन यानी आज शनिवार को ट्रेडिंग है। इस बाजार में उतार-चढ़ाव होना तय है, इसलिए सावधानी से ट्रेड करें। बता दें कि जीरोधा उन कुछ ब्रोकर्स में से एक है जो इस सत्र के दौरान BTST (आज खरीदें कल बेचें) ऑर्डर की सुविधा देता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 01, 2025 पर 9:14 AM
Budget 2025 day trading : बजट 2025 डे ट्रेडिंग के लिए जीरोधा के नितिन कामत की है ये सलाह, मान लेंगे तो नहीं होंगे परेशान
जीरोधा के को-फाउंडर ने कहा है कि अगर आप एक एक्टिव ट्रेडर हैं और अगर आप खुद को ट्रेडिंग से रोक नहीं सकते हैं तो आपको इवेंट के दिनों में ट्रेडिंग की साइज कम कर देनी चाहिए

आज शनिवार, 1 फरवरी को भी शेयर बाजार खुले रहेंगे,क्योंकि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय बजट 2025-26 पेश करने वाली हैं। इसी को देखते हुए ज़िरोधा के को-फाउंडर और सीईओ ने बजट 2025 डे ट्रेडिंग के लिए रणनीति साझा की है। नितिन कामत ने कहा कि बजट वाले दिन यानी आज शनिवार को ट्रेडिंग है। इस बाजार में उतार-चढ़ाव होना तय है, इसलिए सावधानी से ट्रेड करें। बता दें कि जीरोधा उन कुछ ब्रोकर्स में से एक है जो इस सत्र के दौरान BTST (आज खरीदें कल बेचें) ऑर्डर की सुविधा देता है।

चूंकि केंद्रीय बजट 2025 के कारण शनिवार को बाजार कारोबार के लिए खुला है, इसलिए 31 जनवरी से कोई भी एफएंडओ क्रेडिट (अर्थात बेचे गए ऑप्शन से प्रीमियम, मार्क-टू-मार्केट प्रॉफिच, इंट्राडे प्रॉफिट आदि) और इंट्राडे इक्विटी प्रॉफिट सेटलमेंट अवकाश के कारण विशेष कारोबार सत्र के दौरान उपलब्ध फंड में शामिल नहीं किए जाएंगे।

इस बारे में बताते हुए कामत ने बजट 2025 के दिन निवेशकों के लिए एक छोटी लेकिन महत्वपूर्ण सलाह साझा की है। जीरोधा के को-फाउंडर ने कहा है कि अगर आप एक एक्टिव ट्रेडर हैं और अगर आप खुद को ट्रेडिंग से रोक नहीं सकते हैं तो आपको इवेंट के दिनों में ट्रेडिंग की साइज कम कर देनी चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें