Today Nifty -Bank Nifty Position: आज ग्लोबल बाजार से संकेत मिल रहा है कि भारतीय बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हो सकती हैं। बता दें कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नरम रुख की वजह से 14 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजारों में तेजी आई। जहां सेंसेक्स 929 अंक बढ़कर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 50 इंडेक्स 21200 के स्तर के करीब पहुंच गया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 929.60 अंक या 1.34 फीसदी बढ़कर 70514.20 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 256.40 अंक या 1.23 फीसदी चढ़कर 21,182.70 पर बंद हुआ। ऐसे में निफ्टी-बैंक निफ्टी पर क्या होनी चाहिए आपकी निवेश रणनीति आइए जानते है क्या है वीरेंद्र कुमार की राय।