SGX निफ्टी की चाल से संकेत मिल रहा है कि भारतीय बाजारों की शुरुआत आज सुस्ती के साथ हो सकती है। SGX निफ्टी पर करीब 82 अंकों का दबाव ये बता रहा है कि ब्रॉडर मार्केट आज कमजोरी दिखा सकता है। कल के कारोबार में Sensex 776.50 अंक यानी 1.35 फीसदी की बढ़त के साथ 58,461.29 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी Nifty 234.80 अंक यानी 1.37 फीसदी की बढ़त के साथ 17,401.70 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडल बनाया था।