Get App

कुछ अहम बातें जिनका बाजार खुलने के पहले रखे ध्यान, फायदे के सौदे पकड़ने मे होगी आसानी

जापान के सर्विस सेक्टर एक्टिविटी नवंबर महीने में पिछले दो साल के ऊपरी स्तर पर रही है। बैंक कारोबार में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 03, 2021 पर 8:42 AM
कुछ अहम बातें जिनका बाजार खुलने के पहले रखे ध्यान, फायदे के सौदे पकड़ने मे होगी आसानी
अमेरिका में ओमिक्रॉन के 5 नए मामले सामने आए हैं। भारत और सिंगापुर में भी ओमिक्रॉन की दस्तक सुनाई देनें लगी है। Omicron के बढ़ते प्रभाव से जर्मनी ने सख्ती बढ़ाई है।

SGX निफ्टी की चाल से संकेत मिल रहा है कि भारतीय बाजारों की शुरुआत आज सुस्ती के साथ हो सकती है। SGX निफ्टी पर करीब 82 अंकों का दबाव ये बता रहा है कि ब्रॉडर मार्केट आज कमजोरी दिखा सकता है। कल के कारोबार में Sensex 776.50 अंक यानी 1.35 फीसदी की बढ़त के साथ 58,461.29 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी Nifty 234.80 अंक यानी 1.37 फीसदी की बढ़त के साथ 17,401.70 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडल बनाया था।

अब निफ्टी के लिए 17,227.23 पर पहला और 17,052.77 पर दूसरा सपोर्ट दिख रहा है। वहीं, ऊपर की तरफ इसके लिए 17,498.23 पर पहला और 17,594.77 पर दूसरा रजिस्टेंस है।

यहां हम आपको कुछ ऐसे फैक्टर्स के बारे में बता रहे हैं जो आज बाजार की चाल पर अपना असर दिखा सकते हैं।

ग्लोबल मार्केट से संकेत मिलेजुले

सब समाचार

+ और भी पढ़ें