Get App

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- GMR AIRPORTS पर एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। कंपनी गोवा एयरपोर्ट पर UDF चार्जेस बढ़ाएगी। UDF (यूजर डेवलपमेंट फीस) चार्जेस बढ़ाने को लेकर AERA से मंजूरी मिली। घरेलू यात्रियों के लिए UDF 450 से बढ़कर 820 हुआ। अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए UDF 1100 रुपये से बढ़कर 1120 रुपये रहा

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 11, 2023 पर 9:06 AM
Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
CHEVIOT पर दूसरे एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। अनाज की 100% पैकेजिंग, चीनी की 20% पैकेजिंग जूट बैग में होगी। सरकार ने जूट ईयर 2023-24 तक मियाद बढ़ाई

Top 20 Stocks Today- लगातार 6 दिनों की गिरावट के बाद क्रूड संभला। भाव 2% से ज्यादा चढ़कर 76 डॉलर के करीब पहुंचा। वहीं सोने पर दबाव दिखा। भाव 2000 डॉलर के करीब हुआ। इसकी वजह से OMCs, पेंट, सीमेंट और एविएशन शेयरों में एक्शन दिख सकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए GMR AIRPORTS और CHEVIOT सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) SUBROS (Green)

कंपनी को भारतीय रेल से 25 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

सब समाचार

+ और भी पढ़ें