Get App

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- WIPRO पर एक एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Q3 में अनुमान कंपनी ने अनुमान से बेहतर नतीजे जारी किये। IT सर्विस आय 22,395.8 करोड़ रुपये से घटकर 22,151 करोड़ रुपये रही। IT सर्विस EBIT 3,606 करोड़ रुपये से घटकर 3,542.6 करोड़ रुपये रही

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Jan 15, 2024 पर 9:59 AM
Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
JUST DIAL पर दूसरे एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि सालाना आधार पर Q3 में मुनाफा 75.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 92 करोड़ रुपये रहा

Top 20 Stocks Today- हौती विद्रोहियों के नियंत्रण वाले इलाकों पर अमेरिका और ब्रिटेन के हमले से क्रूड में तेजी देखने को मिल रही है। क्रूड का भाव एक परसेंट से ज्यादा चढ़कर 78 डॉलर के पार पहुंच गया। वहीं सोने में भी तेजी का मूड दिखाई दे रहा है। इसकी वजह से OMCs, पेंट, सीमेंट एविएशन के साथ गोल्ड लोन देने वाली कंपनियों के शेयरों में एक्शन दिख सकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए COAL INDIA और CHENNAI PETRO सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) HCL TECHNOLOGIES (GREEN)

कंपनी ने Q3 में अनुमान से बहतर नतीजे पेश किये। कंपनी का मुनाफा 3,832 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,350 करोड़ रुपये रहा। आय 26,672 करोड़ रुपये से बढ़कर 28,446 करोड़ रुपये रही

सब समाचार

+ और भी पढ़ें