Top 20 Stocks Today- आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के पहली तिमाही के नतीजे मिलेजुले रहे। पहली तिमाही में बैंक का मुनाफा 15% बढ़ा जबकि ब्याज से कमाई उम्मीद से थोड़ी कम रही। कंपनी का नेट इंटरेस्ट मार्जिन सुस्त पड़ा। डिपॉजिट ग्रोथ 5 तिमाहियों में सबसे कम रही। वहीं इंडसइंड बैंक का प्रॉफिट 2% बढ़ा। 9 तिमाहियों में पहली बार बैंक का ग्रॉस NPA बढ़ गया। इन कंपनियों के शेयरों में आज एक्शन देखने को मिल सकता है। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए SBI CARD और TATA POWER सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।