Get App

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- SBI CARD पर एक एक्सपर्ट ने Red सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि कंपनी का Q1 में मुनाफा सालाना आधार पर 593.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 594.5 करोड़ रुपये रहा। Q1 में नेट NPA 0.99% से बढ़कर 1.11% रहा। Q1 में आय 3,911.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,358.6 करोड़ रुपये रही। Q1 में ग्रॉस NPA 2.76% से बढ़कर 3.06% रहा

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Jul 29, 2024 पर 11:12 AM
Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
RITES पर दूसरे एक्सपर्टन ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि बोनस जारी करने पर कंपनी का बोर्ड 31 जुलाई को बैठक करेगा

Top 20 Stocks Today- आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के पहली तिमाही के नतीजे मिलेजुले रहे। पहली तिमाही में बैंक का मुनाफा 15% बढ़ा जबकि ब्याज से कमाई उम्मीद से थोड़ी कम रही। कंपनी का नेट इंटरेस्ट मार्जिन सुस्त पड़ा। डिपॉजिट ग्रोथ 5 तिमाहियों में सबसे कम रही। वहीं इंडसइंड बैंक का प्रॉफिट 2% बढ़ा। 9 तिमाहियों में पहली बार बैंक का ग्रॉस NPA बढ़ गया। इन कंपनियों के शेयरों में आज एक्शन देखने को मिल सकता है। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए SBI CARD और TATA POWER सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) POWER GRID (Red)

सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 3,542 करोड़ रुपये से घटकर 3,412.2 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 10,244.6 करोड़ रुपये से घटकर 10,068.1 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBITDA 9,099 करोड़ रुपये से घटकर 8,744.1 करोड़ रुपये रहा। Q1 में EBITDA मार्जिन 87.9% से घटकर 86.9% रही

सब समाचार

+ और भी पढ़ें