Get App

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा

Top 20 Stocks Today- LUPIN पर एक एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि कंपनी ने Eli Lilly से Huminsulin का अधिग्रहण किया। डायबिटिक पोर्टफोलियो विस्तार के लिए Huminsulin को खरीदा है। इसके साथ ही MAZAGON DOCK SHIPBUILDERS पर इन्होंने GREEN सिग्नल देकर कहा भारत सरकार ने कंपनी के साथ 1990 करोड़ रुपये का करार किया

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Dec 31, 2024 पर 9:22 AM
Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा
Cipla पर दूसरे एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि शेयर ने 100DEMA को टेस्ट किया। इसमें अगला सप्लाई प्वाइंट 1565 रुपये के लेवल पर हो सकता है

Top 20 Stocks Today- WTI क्रूड 2 हफ्तों की ऊंचाई पर पहुंचा। WTI क्रूड 100 DMA के ऊपर निकल गया। ब्रेंट पर एल्गो ट्रेडर्स ने लॉन्ग की पोजीशन बनाई। US में नैचुरल गैस के दाम 20% चढ़े। नैचुरल गैस के दाम 2 सालों की ऊंचाई पर पहुंच गये हैं। ठंड बढ़ने की संभावना से नैचुरल गैस में तेजी देखने को मिली। इसकी वजह से आज ऑयल एंड गैस शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही पेंट, सीमेंट और एनर्जी सेक्टर के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए LUPIN और Cipla सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

यतिन मोता की टीम

1) TVS MOTOR (GREEN)

कंपनी के साथ Hyundai मोटर इंडिया करार कर सकती है। Hyundai मोटर इंडिया 3-व्हीलर बाजार में एंट्री करना चाहती है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें