Top Bullish Stock: बाजार में दबाव दिख रहा है। निफ्टी करीब 50 प्वाइंट की गिरावट के साथ 24400 के करीब पहुंचा है। बैंक निफ्टी में करीब 250 प्वाइंट की गिरावट के साथ लगातार पांचवें दिन दबाव नजर आ रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी नरमी दिख रही है। ऑटो शेयरों में टॉप गियर में नजर आ रहे है। इंडेक्स करीब 1.5 फीसदी मजबूत हुआ। नतीजों और ब्रोकरेज की बुलिश रिपोर्ट से M&M करीब 4 परसेंट चढ़कर निफ्टी का टॉप गेनर बना है। चुनिंदा FMCG और IT में भी खरीदारी देखने को मिल रही है। लेकिन रियल्टी, एनर्जी और बैंकिंग में दबाव नजर आ रहा है। ऐसे में बाजार की इस चाल के बीच बाजार दिग्गज उन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दे रहा है जहां तगड़ा मुनाफा मिल सकता है।
