Top Cash Calls: बाजार फिलहाल गिरावट में कारोबार करता हुआ दिख रहा है। बेंचमार्क इंडेक्सेस सेंसेक्स और निफ्टी गिर कर लाल निशान में नजर आ रहे हैं। ट्रंप के टैरिफ अटैक से सनफार्मा, अरबिंदो फार्मा, डिवीज लैब, सिप्ला में गिरावट नजर आ रही है। मिडकैप में सोलर इंडस्ट्रीज, अरबिंदो फार्मा, इंडस टावर्स, ल्यूपिन, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज और पीबी फिनटेक के शेयर लाल निशान में नजर आ रहे हैं। ऐसे बाजार में हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट टॉप कैश कॉल में दो एक्सपर्ट्स अमित सेट और प्रशांत सावंत ने सुमीतोमो केमिकल और बॉम्बे बर्मा के रूप में दो कैश कॉल्स बताये जहां पैसा लगाकर मुनाफा कमाया जा सकता है।
