Top gainers & losers on Nifty: सेंसेक्स और निफ्टी लगातार दूसरे दिन गिरावट पर बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली रही। जबकि मेटल, रियल्टी, एनर्जी शेयरों में गिरावट देखने को मिली। हालांकि IT शेयरों में हल्की खरीदारी देखने को मिली।कारोबार के अंत में सेंसेक्स 286.06 अंक यानी 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ 65,226.04 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 92.65 अंक यानी 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 19436 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.5 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ।