Stocks to BUY: दलाल स्ट्रीट पर इन दिनों कंपनियां अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी करने में लगी हुई है। मार्केट एनालिस्ट्स और निवेशक इन नतीजों के आधार पर कंपनियों में निवेश को लेकर राय बनाने में लगे हुए। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल और इलारा कैपिटल ने हाल ही में कुछ ऐसे ही शेयरों को लेकर रिपोर्ट जारी की है। उनका अनुमान है कि अगले एक साल में इन शेयरों में करीब 48 फीसदी तक तेजी आ सकती है। इस बीच यस सिक्योरिटीज ने भी कुछ स्टॉक्स को लेकर सुझाव दिया है, जिनमें उसे कम से कम 30 फीसदी तक की तेजी आने की उम्मीद है।