Get App

Stocks to BUY: इन शेयरों में आ सकती है 48% तक की तेजी, तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने बढ़ा दिया टारगेट प्राइस

Stocks to BUY: दलाल स्ट्रीट पर इन दिनों कंपनियां अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी करने में लगी हुई है। मार्केट एनालिस्ट्स और निवेशक इन नतीजों के आधार पर कंपनियों में निवेश को लेकर राय बनाने में लगे हुए। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल और इलारा कैपिटल ने हाल ही में कुछ ऐसे ही शेयरों को लेकर रिपोर्ट जारी की है। उनका अनुमान है कि अगले एक साल में इन शेयरों में करीब 48% तक तेजी आ सकती है

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड May 16, 2024 पर 1:24 PM
Stocks to BUY: इन शेयरों में आ सकती है 48% तक की तेजी, तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने बढ़ा दिया टारगेट प्राइस
Stocks to BUY: सिरमा SGS का शेयर अगले एक साल में 34 फीसदी तक चढ़ सकता है

Stocks to BUY: दलाल स्ट्रीट पर इन दिनों कंपनियां अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी करने में लगी हुई है। मार्केट एनालिस्ट्स और निवेशक इन नतीजों के आधार पर कंपनियों में निवेश को लेकर राय बनाने में लगे हुए। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल और इलारा कैपिटल ने हाल ही में कुछ ऐसे ही शेयरों को लेकर रिपोर्ट जारी की है। उनका अनुमान है कि अगले एक साल में इन शेयरों में करीब 48 फीसदी तक तेजी आ सकती है। इस बीच यस सिक्योरिटीज ने भी कुछ स्टॉक्स को लेकर सुझाव दिया है, जिनमें उसे कम से कम 30 फीसदी तक की तेजी आने की उम्मीद है।

1. पीवीआर आईनॉक्स (PVR Inox)

मार्च तिमाही के कमजोर नतीजों के बावजूद, ब्रोकरेज फर्म इलारा कैपिटल (Elara Capital) का मानना है कि वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही से कंपनी के लिए हालात बेहतर होंगे। उसने स्टॉक को 1,900 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। यह मौजूदा स्तर से इस शेयर में करीब 47.8 फीसदी तक की तेजी आने का अनुमान जताता है।

2. जेके सीमेंट (JK Cement)

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि जेके सीमेंट के मार्च तिमाही के नतीजे से उसकी उम्मीदों से कम रहे। हालांकि इसके बावजूद कंपनी के ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) में मजबूत ग्रोथ दर्ज की गई है। उसने इस शेयर को 5,300 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। यह इस शेयर में मौजूदा स्तर से करीब 36.25 फीसदी की तेजी आने का संकेत देता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें