Tourism Stocks: वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज का ट्रैवल एंड टूरिज्म सेक्टर पर बुलिश रुझान अभी भी बना हुआ है। इस सेक्टर के जितने भी स्टॉक्स को जेफरीज कवर कर रहा है, उसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है। इस सेक्टर से जेफरीज ने चार स्टॉक्स पर दांव लगाया है जिसमें सबसे ऊपर इंडिगो (Indigo) की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन (Interglobe Aviation) है। इसके बाद इंडियन होटल्स कंपनी (Indian Hotels Company), जीएमआर एयरपोर्ट्स (GMR Airports) और टीबीओ टेक (TBO Tek) हैं। मौजूदा लेवल पर पैसे लगाकर करीब 24 फीसदी तक रिटर्न हासिल किया जा सकता है।