बाजार की आगे की संभावनाओं पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि बाजार में कल जोरदार शॉर्ट कवरिंग बाउंस दिखा था। बैंक निफ्टी के दम पर रिकवरी आई थी। बड़े बैंकों में जोरदार खरीदारी हुई थी। US चुनाव से पहले मंदड़िये शॉर्ट लेकर जाना नहीं चाहते थे।
