Get App

Trade Setup for September 30: क्या जियो-पॉलिटिकल टेंशन और तिमाही नतीजों के बीच जारी रहेगी Nifty की तेजी? एक्सपर्ट्स की ये है राय

HDFC सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी ने कहा कि निफ्टी ने वीकली चार्ट पर एक लॉन्ग बुल कैंडल बनाई है जो लगातार तीसरी कैंडल है, जो संकेत देती है कि अपट्रेंड जारी रह सकता है। उन्हें उम्मीद है कि अगले कुछ सत्रों में निफ्टी के लिए कुछ कंसोलिडेशन की संभावना है, जिसके बाद अपट्रेंड फिर से शुरू हो सकता है और अब 25900 पर डाउनसाइड सपोर्ट होगा।

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 29, 2024 पर 9:23 PM
Trade Setup for September 30: क्या जियो-पॉलिटिकल टेंशन और तिमाही नतीजों के बीच जारी रहेगी Nifty की तेजी? एक्सपर्ट्स की ये है राय
Stock Market: 27 सितंबर को समाप्त हफ्ते में शेयर बाजार ने लगातार तीसरे सप्ताह अपनी बढ़त जारी रखी।

Trade Setup for September 30: 27 सितंबर को समाप्त हफ्ते में शेयर बाजार ने लगातार तीसरे सप्ताह अपनी बढ़त जारी रखी। पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में 1027.54 अंक या 1.21 फीसदी की तेजी देखी गई। शुक्रवार को सेंसेक्स ने 85,978.25 अंक के अपने ऑल टाइम हाई को छुआ था। दूसरी ओर, 26,178.95 के लेवल पर बंद हुआ है। इस दौरान ऑटो, ऑयल एंड गैस, मेटल और फार्मा शेयरों में तेजी रही, जबकि FII की ओर से बिकवाली का दबाव रहा।

सोमवार तिमाही का अंतिम कारोबारी दिन होगा, जिसके बाद कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी करना शुरू करेंगी। अब सवाल यह है कि क्या बाजार इस बीच अपनी तेजी को जारी रख सकेगा? हाल ही में निफ्टी की रैली में एक बड़ा योगदान निफ्टी बैंक का रहा है और बैंकिंग सेक्टर के तिमाही नतीजे यह तय कर सकते हैं कि इंडेक्स किस दिशा में आगे बढ़ेगा।

इस हफ्ते ये फैक्टर्स होंगे अहम

क्रेडिट कार्ड डिफॉल्ट बढ़ने के चलते चिंताएं उभरी हैं और यह बैंकों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है। दूसरी चिंता मध्य पूर्व से है, जहां लेबनान पर लगातार हमलों के साथ ईरान, इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। अगले हफ्ते एक और अहम फैक्टर 4 अक्टूबर को अमेरिका में जारी होने वाले नौकरियों के आंकड़े होंगे। फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती के बाद अमेरिकी बाजारों में तेजी जारी रही है और वॉल स्ट्रीट इंडेक्स ने भी लगातार तीसरे हफ्ते बढ़त दर्ज की है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें