Trade Setup for September 30: 27 सितंबर को समाप्त हफ्ते में शेयर बाजार ने लगातार तीसरे सप्ताह अपनी बढ़त जारी रखी। पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में 1027.54 अंक या 1.21 फीसदी की तेजी देखी गई। शुक्रवार को सेंसेक्स ने 85,978.25 अंक के अपने ऑल टाइम हाई को छुआ था। दूसरी ओर, 26,178.95 के लेवल पर बंद हुआ है। इस दौरान ऑटो, ऑयल एंड गैस, मेटल और फार्मा शेयरों में तेजी रही, जबकि FII की ओर से बिकवाली का दबाव रहा।
