Get App

Trade setup for today : कंसोलीडेशन जारी रहने की उम्मीद, निफ्टी के लिए 24600 पर मजबूत सपोर्ट

Trade setup for today : जब तक निफ्टी 20-डे और 50-डे ईएमए से नीचे कारोबार करता रहेगा, तब तक कंसोलीडेशन जारी रह सकता है। निफ्टी के लिए 24,600 पर मजबूत सपोर्ट दिख रहा। वहीं, ऊपरी स्तरों पर 25,000 पर रेजिस्टेंस दिख रहा है। यह दीवार टूटने पर ही नई तेजी आएगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 01, 2025 पर 8:16 AM
Trade setup for today : कंसोलीडेशन जारी रहने की उम्मीद, निफ्टी के लिए 24600 पर मजबूत सपोर्ट
Trade Setup : बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 31 जुलाई को बढ़कर 1.04 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 0.87 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है

Market Trade setup : अमेरिका द्वारा भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ की घोषणा के बाद, निफ्टी ने 31 जुलाई को एफएंडओ एक्सपायरी सत्र में 87 अंकों की गिरावट के साथ क्लोजिंग की। तकनीकी संकेतक ने मौजूदा मंदी के रुझान के बीच बेंचमार्क इंडेक्सों के साइडवेज रहने की ओर इशारा कर रहे हैं। जब तक निफ्टी 20-डे और 50-डे ईएमए से नीचे कारोबार करता रहेगा, तब तक कंसोलीडेशन जारी रह सकता है। निफ्टी के लिए 24,600 पर मजबूत सपोर्ट दिख रहा। वहीं, ऊपरी स्तरों पर 25,000 पर रेजिस्टेंस दिख रहा है। यह दीवार टूटने पर ही नई तेजी आएगी।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें