Market Trade setup: 27 फरवरी को मंथली एफएंडओ एक्सपायरी वाले कारोबारी सत्र में निफ्टी फ्लैट बंद हुआ। कल इसमें दिन भर रेंजबाउंड कारोबार देखने को मिला था। निफ्टी कल लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में 22,500-22,700 की रेंज में कारोबार करता दिखा। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर मार्च सीरीज की शुरुआत में निफ्टी निर्णायक रूप से 22,700 को पार कर जाता है तो फिर इसके 23,000 की ओर बढ़ने की संभावना हो सकती है। हालांकि,निचले स्तर पर 22500 (पिछले तीन दिनों का अहम सपोर्ट) से नीचे जाने पर 22,400-22,350 तक गिरावट के लिए दरवाजे खुल सकते हैं।बाजार जानकारों का ये भी कहना है कि ऐसा होने तक बाजार में करेक्शन जारी रहेगा
