Get App

Trade setup for today : 24650-24600 का सपोर्ट टूटने पर मंदड़िए हो जाएंगे हावी, 24950 की दीवार पार होने पर आएगी और तेजी

Trade setup for today : अगर निफ्टी भारत पर ट्रंप के 25 फीसदी टैरिफ के झटके के बीच 24,650-24,600 के सपोर्ट ज़ोन को बचाने में नाकाम रहता है, तो मंदड़ियों का बोलबाला सकता है। हालांकि, बाजार जानकारों का कहना है कि ऊपरी स्तर पर 24,950 को पार करने से 25,150-25,250 के लिए रास्ता खुल सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 31, 2025 पर 8:18 AM
Trade setup for today : 24650-24600 का सपोर्ट टूटने पर मंदड़िए हो जाएंगे हावी, 24950 की दीवार पार होने पर आएगी और तेजी
Trade Setup : ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 26 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला

Market Trade setup : निफ्टी में 30 जुलाई को रेंजबाउंड ट्रेडिंग देखने को मिली। कारोबार के अंत में यह 34 अंकों की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। 31 जुलाई को होने वाले मंथली एफएंडओ एक्सपायरी और एफओएमसी की बैठक के नतीजे से पहले बाजार सतर्क नजर आया। एफओएमसी की बैठक में ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया। निफ्टी 50-डे ईएमए (24,950) और 100-डे ईएमए (लगभग 24,600) के अंदर रहा। यह जोन आगामी कारोबारी सत्रों में अहम रेजिस्टेंस और सपोर्ट स्तर के रूप में कार्य कर सकता है। अगर निफ्टी भारत पर ट्रंप के 25 फीसदी टैरिफ के झटके के बीच 24,650-24,600 के सपोर्ट ज़ोन को बचाने में नाकाम रहता है, तो मंदड़ियों का बोलबाला सकता है। हालांकि, बाजार जानकारों का कहना है कि ऊपरी स्तर पर 24,950 को पार करने से 25,150-25,250 के लिए रास्ता खुल सकता है

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें