Nifty Trade setup : निफ्टी ने पिछले दिन के नुकसान की कुछ भरपाई की और 28 जनवरी को 0.60 फीसदी ऊपर बंद हुआ,लेकिन यह 23,000 अंक से ऊपर नहीं टिक सका। बजट से पहले निवेशक सतर्क नजर आ रहे हैं। इस माहौल में 23000 का स्तर निफ्टी के लिए अहम रेजिस्टेंस बना हुआ है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर निफ्टी मंदी के माहौल और हाई वोलैटिलिटी के बीच 23,000 से ऊपर बना रहता है तो इसमें ऊपर की ओर 23,100 और फिर 23,300 का स्तर संभव हो सकता है। हालांकि,अगर यह इस स्तर से ऊपर नहीं टिक पाता है तो 22,800-22,750 रेंज सपोर्ट ज़ोन के रूप में काम कर सकता है। बाजार जानकारों का कहना है कि इससे नीचे जाने पर इंडेक्स 22,600 तक गिर सकता है