Trade setup:24 मार्च को बाजार लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ था। बैंकिंग संकट के चलते कमजोर ग्लोबल संकेतों और देश में F&O सेगमेंट में सिक्योरिटीज ट्रांजेक्शन टैक्स में 25 फीसदी की एकाएक बढ़ोतरी ने बाजार का मूड खराब कर दिया था। पिछले कारोबारी दिन यानी 24 मार्च को सेंसेक्स 398 अंक गिरकर 57527 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 132 अंकों की गिरावट के साथ 16945 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक लॉन्ग बियरिश कैंडल बनाया था। इसके साथ ही इसने डाउनवर्ड स्लोपिंग चैनल का निचला छोर भी तोड़ दिया था। ये बाजार में और कमजोरी आने का संकेत है।