Get App

Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

Trade setup: साप्ताहिक आधार पर 18000 की स्ट्राइक पर 1.03 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 18000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 38.43 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 17000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली

Sunil Matkarअपडेटेड Feb 14, 2023 पर 7:46 AM
Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
Trade setup:13 फरवरी को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1322.39 करोड़ रुपए की खरीदारी की। इसी दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 521.69 करोड़ रुपए की खरीदारी की

Trade setup:13 फरवरी को बाजार अपनी शुरुआती बढ़त बनाए रखने में कामयाब नहीं रहा और करीब 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। बाजार में कल चौतरफा बिकवाली देखने को मिली। ट्रेडर्स खुदरा महंगाई आंकड़ों के पहले सतर्क नजर आए। बता दें कि जनवरी में खुदरा महंगाई दर दिसंबर के 5.72 से बढ़ कर 6.52 पर आ गई है। सेंसेक्स 251 अंकों की गिरावट के साथ 60432 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 86 अंक गिरकर 17771 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बियरिश कैंडल बनाया। ये बाजार भागीदारों के सेंटीमेंट में अस्थाई कमजोरी का संकेत है। समग्र रूप से देखें तो बाजार में लगातार 8वें दिन एक दायरे में कारोबार होता दिखा।

HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि डेली चार्ट पर एक निगेटिव कैंडल बनता दिखा। ये बाजार में निगेटिव रुझान के साथ दायरे में कारोबार होने का संकेत है। डेली चार्ट पर एक हायर टॉप्स और बॉटम्स का क्रम जारी है। बाजार की वर्तमान कमजोरी का संबंध नए हायर बॉटम फॉर्मेशन से हो सकता है। लेकिन इस समय हायर बॉटम रिवर्सल की पुष्टि की जरूरत है। उन्होंने आगे कहा कि निफ्टी में शॉर्ट टर्म में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। शॉर्ट टर्म में निफ्टी कमजोर रुझान के साथ एक दायरे में ही घूमता नजर आएगा। निफ्टी के लिए 17650-17600 पर अहम सपोर्ट दिख रहा है। वहीं, ऊपर की तरफ इसके लिए 17900 पर पहली बाधा दिख रही है।

कल के कारोबार में दिग्गजों की तुलना में छोटे- मझोले शेयरों में ज्यादा गिरावट देखने को मिली थी। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉल कैप 100 इंडेक्स करीब 1.5 फीसदी गिरकर बंद हुए थे। कल NSE हर एक बढ़ने वाले शेयर पर 3 गिरने वाले शेयर देखने को मिले थे।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें