Trade setup:13 फरवरी को बाजार अपनी शुरुआती बढ़त बनाए रखने में कामयाब नहीं रहा और करीब 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। बाजार में कल चौतरफा बिकवाली देखने को मिली। ट्रेडर्स खुदरा महंगाई आंकड़ों के पहले सतर्क नजर आए। बता दें कि जनवरी में खुदरा महंगाई दर दिसंबर के 5.72 से बढ़ कर 6.52 पर आ गई है। सेंसेक्स 251 अंकों की गिरावट के साथ 60432 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 86 अंक गिरकर 17771 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बियरिश कैंडल बनाया। ये बाजार भागीदारों के सेंटीमेंट में अस्थाई कमजोरी का संकेत है। समग्र रूप से देखें तो बाजार में लगातार 8वें दिन एक दायरे में कारोबार होता दिखा।