Get App

Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

Trade setup:निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 18113 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 18095 और 18065 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 18173 फिर 18192 और 18222 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 43287 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 43236 और 43154 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 43450 फिर 43501 और 43583 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 03, 2023 पर 7:57 AM
Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
Trade setup:2 मई को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1997.35 करोड़ रुपए की खरीदारी की। इसी दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 394.05 करोड़ रुपए की खरीदारी की

Trade setup: 2 मई को भी बाजार में तेजी कायम रही। निफ्टी लगातार 6वें दिन बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं, सेंसेक्स में लगातार आठवें दिन तेजी रही। टेक्नोलॉजी, मेटल, आयल एंड गैस, ऑटो और चुनिंदा बैंकिंग शेयरों में तेजी रही। कल के कारोबार में दिग्गजों की तुलना में छोटे-मझोले शेयरों में ज्यादा तेजी देखने को मिली थी। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.7 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 242 अंक बढ़कर 61355 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 83अंकों की बढ़त के साथ 18148 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक छोटे आकार का बुलिश कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया था।

एलकेपी सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल एंड डेरिवेटिव एनालिस्ट कुणाल शाह का कहना है कि निफ्टी 18200 के अहम रेजिस्टेंस के पास कारोबार कर रहा है। एक बार ये बाधा पार हो जाने के बाद 18400 के स्तर पर शॉर्ट कवरिंग होगी। निफ्टी के लिए नीचे की ओर 18000 पर सपोर्ट है। यहां आक्रामक पुट राइटिंग देखने को मिली है। कुणाल का मानना है कि मार्केट का अंडरटोन बुलिश बना हुआ है और किसी भी डिप पर खरीदारी का नजरिया रखना चाहिए।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें