Trade setup: 2 मई को भी बाजार में तेजी कायम रही। निफ्टी लगातार 6वें दिन बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं, सेंसेक्स में लगातार आठवें दिन तेजी रही। टेक्नोलॉजी, मेटल, आयल एंड गैस, ऑटो और चुनिंदा बैंकिंग शेयरों में तेजी रही। कल के कारोबार में दिग्गजों की तुलना में छोटे-मझोले शेयरों में ज्यादा तेजी देखने को मिली थी। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.7 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 242 अंक बढ़कर 61355 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 83अंकों की बढ़त के साथ 18148 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक छोटे आकार का बुलिश कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया था।