Get App

Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर 7 नवंबर के कारोबार में 81 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Nov 09, 2022 पर 8:11 AM
Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
7 नवंबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1948.51 करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 844.20 करोड़ रुपए की बिकवाली की

07 नवंबर को आखिरी 90 मिनट में आई खरीदारी के चलते निफ्टी दिन भर की अपनी सारी गिरावट की रिकवरी करते हुए करीब आधा फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। फार्मा को छोड़कर सारे सेक्टर इस रैली में भागीदारी करते नजर आए। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 235 अंक की बढ़त के साथ 61,185 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 86 अंक की बढ़त के साथ 18,203 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक डोजी पैटर्न बनाया। जो बुल्स और बीयर के बीच मार्केट ट्रेड को लेकर अनिश्चितता का संकेत है।

HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि ऊपरी स्तरों पर डोजी का फॉर्मेशन आमतौर पर लॉन्ग पोजिशनों के लिए चेतावनी का संकेत है। लेकिन 18,255 के स्तर पर नजर आ रहे है इस डोजी फॉर्मेशन के ऊपरी छोर से किसी मजबूत बढ़त आने पर इसपैटर्न का निगेटिव प्रभाव खत्म हो सकता है। उन्होने आगे कहा कि बाजार का शॉर्ट टर्म ट्रेड पॉजिटिव बना हुआ है। बाजार इस समय टिकाऊ तेजी के संकेत दे रहा है। अगले 2-3 हफ्तों में निफ्टी हमें 18,350 और 18,600 तक जाता दिख सकता है। अब निफ्टी के लिए 18,100 पर पहला सपोर्ट है।

07 नवंबर के कारोबार में दिग्गजों के साथ ही छोटे-मझोले शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में करीब 0.8 फीसदी की बढ़त रही । इसके अलावा वौलेटिलिटी में कमी आई। वौलेटिलिटी इंडेक्स इंडिया विक्स में 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ 15.59 के स्तर पर आया और यह बुल्स के लिए पॉजिटीव संकेत है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें