07 नवंबर को आखिरी 90 मिनट में आई खरीदारी के चलते निफ्टी दिन भर की अपनी सारी गिरावट की रिकवरी करते हुए करीब आधा फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। फार्मा को छोड़कर सारे सेक्टर इस रैली में भागीदारी करते नजर आए। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 235 अंक की बढ़त के साथ 61,185 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 86 अंक की बढ़त के साथ 18,203 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक डोजी पैटर्न बनाया। जो बुल्स और बीयर के बीच मार्केट ट्रेड को लेकर अनिश्चितता का संकेत है।