Trade setup : बाजार में लगातार गिरावट के बाद मंदड़िए हावी हो गए हैं। ऐसे में हर उछाल पर बिकवाली देखने को मिल रही है। बाजार जानकारों का कहना है कि अगर निफ्टी 18900 पर स्थित तत्काल सपोर्ट को बनाए रखने में विफल रहता है, तो यह फिर से पिछले हफ्ते के निचले स्तर 18800 की ओर बढ़ सकता है। वहीं,अगर इसमें उछाल आता है, तो इसे 19100-19300 क्षेत्र के जोन में स्थित रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। 1 नवंबर को बीएसई सेंसेक्स 284 अंक गिरकर 63591 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 90 अंक गिरकर 18989 पर बंद हुआ था। निफ्टी डेली चार्ट पर लोअर हाई और लोअर लो फॉर्मेशन के साथ एक बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाता दिखा था। वीकली एफएंडओ एक्सपायरी से पहले मोमेंटम इंडिकेटर आरएसआई भी निगेटिव रुझान दिखा रहा है।