Get App

Trade setup for today : हर उछाल पर आ रही बिकवाली, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने के लिए इन आंकड़ों पर रहे नजर

Trade setup : 1 नवंबर को बीएसई सेंसेक्स 284 अंक गिरकर 63591 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 90 अंक गिरकर 18989 पर बंद हुआ था। निफ्टी डेली चार्ट पर लोअर हाई और लोअर लो फॉर्मेशन के साथ एक बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाता दिखा था। वीकली एफएंडओ एक्सपायरी से पहले मोमेंटम इंडिकेटर आरएसआई भी निगेटिव रुझान दिखा रहा है। बाजार में लगातार गिरावट के बाद मंदड़िए हावी हो गए हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 02, 2023 पर 8:25 AM
Trade setup for today : हर उछाल पर आ रही बिकवाली, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने के लिए इन आंकड़ों पर रहे नजर
Trade setup : वीकली बेसिस पर 19,100 की स्ट्राइक पर 1.4 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा

Trade setup : बाजार में लगातार गिरावट के बाद मंदड़िए हावी हो गए हैं। ऐसे में हर उछाल पर बिकवाली देखने को मिल रही है। बाजार जानकारों का कहना है कि अगर निफ्टी 18900 पर स्थित तत्काल सपोर्ट को बनाए रखने में विफल रहता है, तो यह फिर से पिछले हफ्ते के निचले स्तर 18800 की ओर बढ़ सकता है। वहीं,अगर इसमें उछाल आता है, तो इसे 19100-19300 क्षेत्र के जोन में स्थित रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। 1 नवंबर को बीएसई सेंसेक्स 284 अंक गिरकर 63591 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 90 अंक गिरकर 18989 पर बंद हुआ था। निफ्टी डेली चार्ट पर लोअर हाई और लोअर लो फॉर्मेशन के साथ एक बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाता दिखा था। वीकली एफएंडओ एक्सपायरी से पहले मोमेंटम इंडिकेटर आरएसआई भी निगेटिव रुझान दिखा रहा है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 18,973 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 18,944 और 18,897 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 19,066 फिर 19,095 और 19,142 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें