17 अक्टूबर को बाजार में तेजी कायम दिखी और कारोबार के अंत में बाजार दिन के हाई के करीब बंद हुआ। अच्छे ग्लोबल संकेतों ने कल बाजार सेंटीमेंट को बूस्ट दिया। कल की तेजी में बैंकिंग और फाइनेंशियल्स, ऑटो और चुनिंदा आईटी शेयरों ने बाजार की तेजी में लीडरशिप दिखाई। सेंसेक्स कल 491 अंकों की बढ़त के साथ 58411 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 126 अंकों की तेजी लेकर 17312 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बुलिश पियर्सिंग लाइन जैसा पैटर्न बनाया जो बुल्स की वापसी की संभावना की ओर संकेत कर रहा है।