Get App

Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

18 अक्टूबर को NSE पर 3 स्टॉक F&O बैन में हैं। इनमें Delta Corp, Indiabulls Housing Finance और India Cements के नाम शामिल हैं

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Oct 18, 2022 पर 7:43 AM
Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
17 अक्टूबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 372.03 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1582.24 करोड़ रुपए की खरीदारी की

17 अक्टूबर को बाजार में तेजी कायम दिखी और कारोबार के अंत में बाजार दिन के हाई के करीब बंद हुआ। अच्छे ग्लोबल संकेतों ने कल बाजार सेंटीमेंट को बूस्ट दिया। कल की तेजी में बैंकिंग और फाइनेंशियल्स, ऑटो और चुनिंदा आईटी शेयरों ने बाजार की तेजी में लीडरशिप दिखाई। सेंसेक्स कल 491 अंकों की बढ़त के साथ 58411 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 126 अंकों की तेजी लेकर 17312 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बुलिश पियर्सिंग लाइन जैसा पैटर्न बनाया जो बुल्स की वापसी की संभावना की ओर संकेत कर रहा है।

HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि डेली चार्ट पर कल एक लॉन्ग बुल कैंडल बनता दिखा, जो शुक्रवार के लॉन्ग निगेटिव कैंडल के बगल में ही स्थित है। टेक्निकल नजरिए से देखें तो ये पैटर्न पिछले सेशन के कंसेलीडेशन के बाद तेजी लौटने की ओर संकेत कर रहा है। शुक्रवार के ओपनिंग अपसाइड गैप की भरपाई हो गई है। बाजार सोमवार को इस गैप के सपोर्ट से अच्छी तेजी दिखाता नजर आया है। ये एक पॉजिटिव संकेत है।

17260 के इमीडिएट रजिस्टेंस से तेजी दिखाने के बाद अब निफ्टी के शॉर्ट टर्म में 17425 के अगले रजिस्टेंस की ओर जाने के संकेत दिख रहे हैं। अब अगर निफ्टी 17,450 का स्तर पार करके मजबूती दिखाता है तो फिर ये तेजी और रफ्तार पकड़ती दिख सकती है। निफ्टी के लिए नीचे की तरफ 17100 पर अच्छा सपोर्ट दिख रहा है।

कल दिग्गजों की तरह ही छोटे और मझोले शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली थी। Nifty Midcap 100 index कल 0.16 फीसदी की तेजी हासिल करने में कामयाब रहा था। वहीं, Smallcap 100 index 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें