Get App

Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

20 अक्टूबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1864.79 करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 886.80 करोड़ रुपए की बिकवाली की

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Oct 21, 2022 पर 8:29 AM
Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
21 अक्टूबर को NSE पर 5 स्टॉक F&O बैन में हैं। इनमें BHEL, Delta Corp, Indiabulls Housing Finance, India Cements और Zee Entertainment Enterprises के नाम शामिल हैं

20 अक्टूबर को कारोबारी सत्र के आखिरी हिस्से में आई रकवरी के चलते बाजार लगातार 5वें दिन बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा। कल के कारोबर में भारतीय बाजारों पर ग्लोबल कमजोरी का भी असर देखने को नहीं मिला। एफएमसीजी, आईटी, मेटल, तेल और गैस शेयर कल तेजी में दिखे। सेंसेक्स कल 96 अंकों का बढ़त के साथ 59203 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 52 अंकों की तेजी के साथ 17564 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर बुलिश कैंडल बनाया।

GEPL Capital के विज्ञान सावंत के मुताबिक डेली टाइम फ्रेम पर निफ्टी ने 17400 पर स्थित गैप सपोर्ट के करीब बुलिश कैंडल पैटर्न बना लिया है। ये शॉर्ट्स से मीडियम टर्म के लिए निफ्टी के लिए एक अच्छा संकेत है। मोमेंटम इंडीकेटर RSI (relative strength index)भी 55 के ऊपर बना हुआ है। इसमें तेजी भी आती दिख रही है। ये भी शॉर्ट्स से मीडियम टर्म के लिए तेजी का संकेत है। ओवरऑल चार्ट पैटर्न और इंडीकेटर सेटअप पर नडर डालें तो निफ्टी के शॉर्ट्स से मीडियम टर्म 17770 और फिर उसके बाद 17919 तक जानें की संभावना बनती है।

कल की तेजी के बावजूद ब्रॉडर मार्केट दिग्गजों की तुलना में कमजोर प्रदर्शन करते दिखे। Nifty Midcap 100 index कल 0.3 फीसदी की कमजोरी के बाद बंद हुआ। वहीं, Smallcap 100 index 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ था।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें