20 अक्टूबर को कारोबारी सत्र के आखिरी हिस्से में आई रकवरी के चलते बाजार लगातार 5वें दिन बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा। कल के कारोबर में भारतीय बाजारों पर ग्लोबल कमजोरी का भी असर देखने को नहीं मिला। एफएमसीजी, आईटी, मेटल, तेल और गैस शेयर कल तेजी में दिखे। सेंसेक्स कल 96 अंकों का बढ़त के साथ 59203 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 52 अंकों की तेजी के साथ 17564 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर बुलिश कैंडल बनाया।
