Get App

Trade setup for today : बाजार में पुलबैक की संभावना मौजूद, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने के लिए इन आंकड़ों पर रहे नजर

Trade setup: निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 18996 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 18945 और 18861 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 19163 फिर 19215 और 19298 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 42572 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 42401 और 42125 पर स्थित हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 31, 2023 पर 6:54 AM
Trade setup for today : बाजार में पुलबैक की संभावना मौजूद, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने के लिए इन आंकड़ों पर रहे नजर
Trade setup : ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 28 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें डिक्सन टेक्नोलॉजीज, चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस, वोल्टास, मारुति सुजुकी इंडिया और एलटीआईमाइंडट्री के नाम शामिल हैं

Trade setup : 30 अक्टूबर को बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली। लेकिन सवाल ये है कि क्या बाजार की ये तेजी टिकाऊ है। शायद हां, क्योंकि बाजार जानकारों का कहना है कि अगर निफ्टी आने वाले कारोबारी सत्रों में 19250-19300 की बाधा को पार कर लेता है तो इसमें और तेजी देखने को मिलेगी। वहीं, अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर ये एक दायरे में ही घूमता रहेगा। 19250-19300 के इस प्रतिरोध के ऊपर जाकर मजबूती दिखाने पर निफ्टी में 19500 का स्तर देखने को मिल सकता है। लेकिन अगर यह शुक्रवार के बंद यानी 19050 से ऊपर टिकने में विफल रहता है, तो फिर ये नीचे की तरफ ये 18900-18800 के जोन में स्थित अगले सपोर्ट की ओर फिसलता दिख सकता है।

कल बीएसई सेंसेक्स 330 अंक चढ़कर 64113 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 94 अंक उछलकर 19141 पर बंद हुआ था। डेली चार्ट पर इसने एक लॉन्ग लोअर शैडो के साथ बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था।

एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी और डेरिवेटिव विश्लेषक कुणाल शाह का कहना है कि कल निफ्टी ने दिन के निचले स्तर से 200 अंकों की रिकवरी दिखाई थी। कारोबार के अंत में ये अपने हाइएस्ट लेवल पर बंद हुआ था। मौजूदा डाउनट्रेंड के कारण निगेटिव माहौल के बावजूद बाजार में पुलबैक की संभावना मौजूद है। इस पुलबैक में निफ्टी 19300 तक जा सकता है। हालांकि, यह ध्यान में रखना जरूरी है कि 18900 पर स्थित सपोर्ट काफी अहम है। अगर ये सपोर्ट कायम नहीं रह पाता तो मंदड़िए हावी हो जाएंगे। फिर निफ्टी नीचे की तरफ 18500-18300 की और फिसलता दिखेगा।

हफ्ते के पहले दिन ब्रॉडर मार्केट की क्लोजिंग सपाट हुई थी। वहीं, वोलैटिलिटी इंडेक्स India VIX 5.36 फीसदी बढ़कर 11.49 के स्तर पर पहुंच गया था। जो पिछले कई महीनों से 9-13 के व्यापक दायरे में बना हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें