Trade setup : 30 अक्टूबर को बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली। लेकिन सवाल ये है कि क्या बाजार की ये तेजी टिकाऊ है। शायद हां, क्योंकि बाजार जानकारों का कहना है कि अगर निफ्टी आने वाले कारोबारी सत्रों में 19250-19300 की बाधा को पार कर लेता है तो इसमें और तेजी देखने को मिलेगी। वहीं, अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर ये एक दायरे में ही घूमता रहेगा। 19250-19300 के इस प्रतिरोध के ऊपर जाकर मजबूती दिखाने पर निफ्टी में 19500 का स्तर देखने को मिल सकता है। लेकिन अगर यह शुक्रवार के बंद यानी 19050 से ऊपर टिकने में विफल रहता है, तो फिर ये नीचे की तरफ ये 18900-18800 के जोन में स्थित अगले सपोर्ट की ओर फिसलता दिख सकता है।