यूएस फेड के फैसलों के आने के पहले 15 दिसंबर को भी बाजार दबाव में बना रहा और BSE Sensex 300 अंकों से ज्यादा गिरावट के साथ बंद होता नजर आया। कल के कारोबार में Sensex 329अंक यानी 0.57 फीसदी कीगिरावट के साथ 57,788.03 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, Nifty 103.50 अंक गिरकर 17,221.40 पर बंद हुआ और इसने डेली चार्ट पर एक बियरिश इंगल्फिंग पैटर्न बनाया।