Get App

Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 36,660.7 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 36,531.8 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 37,001 फिर 37,212.4 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 16, 2021 पर 8:36 AM
Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
निफ्टी जिस तरह से 20-day SMA के करीब रजिस्टेंस का सामना कर रहा है उसे देखते हुए हमारा मानना है कि अगर निफ्टी 17,192 के नीचे जाता है तो फिर ये 17,050 की तरफ भी जा सकता है। इस ट्रेड सेटअप के लिए 17,280 का स्टॉप लॉस जरूर लगाएं।

यूएस फेड के फैसलों के आने के पहले 15 दिसंबर को भी बाजार दबाव में बना रहा और BSE Sensex 300 अंकों से ज्यादा गिरावट के साथ बंद होता नजर आया। कल के कारोबार में Sensex 329अंक यानी 0.57 फीसदी कीगिरावट के साथ 57,788.03 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, Nifty 103.50 अंक गिरकर 17,221.40 पर बंद हुआ और इसने डेली चार्ट पर एक बियरिश इंगल्फिंग पैटर्न बनाया।

GEPL Capital के करन पई का कहना है कि निफ्टी ने कल सपाट चाल के लिए साथ शुरुआत की। फिर 20-day SMA (simple moving average - 17,343) के करीब रजिस्टेंस का सामना करने के बाद नीचे की तरफ रुख कर लिया। अंत में निफ्टी डेली चार्ट पर एक बियरिश इंगल्फिंग पैटर्न बनाते हुए बंद हुआ।

US FED decision:फेड अगले साल 3 बार बढ़ाएगा ब्याज, बॉन्ड खरीदारी को तेजी से घटाने का फैसला

निफ्टी जिस तरह से 20-day SMA के करीब रजिस्टेंस का सामना कर रहा है उसे देखते हुए हमारा मानना है कि अगर निफ्टी 17,192 के नीचे जाता है तो फिर ये 17,050 की तरफ भी जा सकता है। इस ट्रेड सेटअप के लिए 17,280 का स्टॉप लॉस जरूर लगाएं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें