Get App

Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

GEPL Capital के मलय ठक्कर का कहना है कि बुधवार को India VIX 7 बढ़ा और PCR 1.68 पर दिख रहा है। इन मानकों के आधार पर देखें तो लगता है कि मार्केट ओवरबॉट हो गया है.

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 06, 2022 पर 8:11 AM
Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17,801.1 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 17,677 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17,997 फिर 18,068.8 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

5 जनवरी को बैंकिंग, फाइनेंशियल, ऑटो और मेटल शेयरों में आई जोरदार तेजी के दम पर बाजार लगातार चौथे दिन बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहा। कल के कारोबार में निफ्टी 17,900 के ऊपर बंद हुआ। वहीं, सेंसेक्स 60,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर जाता दिखा। सेंसेक्स कल 367.22 अंक यानी 0.61 फीसदी की बढॉत के साथ 60,223.15 पर बंद हुआ। वहीं, Nifty 120 अंक यानी 0.67 फीसदी की बढ़त के साथ 17,925.30 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडल बनाया।

GEPL Capital के मलय ठक्कर का कहना है कि बुधवार को India VIX 7 बढ़ा और PCR 1.68 पर दिख रहा है। इन मानकों के आधार पर देखें तो लगता है कि मार्केट ओवरबॉट हो गया है। ऐसे में फिर मुनाफा वसूली देखने को मिल सकती है। इसके देखते हुए हमें ऊपरी स्तरों पर सावधान रहना चाहिए।

कल के कारोबार में ब्रॉडर मार्केट की चाल मिलीजुली रही थी। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ था। वहीं, स्मॉल कैप इंडेक्स 0.25 फीसदी गिरा था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें