Share Market: तीन दिन की छुट्टी के बाद अब सोमवार को एक बार फिर से बाजार में हलचल देखने को मिलने वाली है। ऐसा नहीं है कि छोटा सप्ताह किसी भी तरह से सुस्त था, लेकिन बुधवार को नाटकीय सुधार को छोड़कर इंडेक्स पूरे हफ्ते काफी हद तक सीमित रहा है। हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि पिछले कुछ महीनों में अब तक कोई भी प्रगति व्यापक आधार पर नहीं हुई है। इसका नेतृत्व एक या दो क्षेत्रों ने किया है। जब बैंकों ने खराब प्रदर्शन किया, तो आईटी ने कदम बढ़ाया। वहीं जब कुछ एनबीएफसी पर नियामक कार्रवाई हुई तो निजी और पीएसयू बैंकों ने यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाया कि बाजार में तेजी जारी रहे। वहां भी ऑटो का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।