वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार कमजोरी के साथ कामकाज कर रहा है। निफ्टी 17 हजार 500 के नीचे फिसला है। वहीं निफ्टी बैंक में करीब 300 अंकों की गिरावट देखने को मिली है। मिडकैप में भी बिकवाली का दबाव नजर आ रहा है। इस बीच डॉलर के सामने रुपया भी पस्त हो गया है। आज फिर रिकॉर्ड निचले स्तरों पर रुपया खुला है। एक डॉलर का भाव 83 रुपए के पार के निकला है।