Get App

Trade Spotlight: अच्छे रिटर्न के बाद अब पीवीआर, बीएलएस इंटरनेशनल और आरपीजी लाइफ में बने रहें या निकलें?

BLS International Services में मौजूदा निवेशक इस स्टॉक में 325-345 रुपये के स्तर पर मुनाफावसूली करें। इस स्टॉक में मौजूदा स्तर पर नई खरीदारी करने की सलाह नहीं होगी

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड Oct 20, 2022 पर 11:35 AM
Trade Spotlight: अच्छे रिटर्न के बाद अब पीवीआर, बीएलएस इंटरनेशनल और आरपीजी लाइफ में बने रहें या निकलें?
PVR, BLS International Services, RPG Life Sciences में जोरदार तेजी देखने को मिली थी।

वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार कमजोरी के साथ कामकाज कर रहा है। निफ्टी 17 हजार 500 के नीचे फिसला है। वहीं निफ्टी बैंक में करीब 300 अंकों की गिरावट देखने को मिली है। मिडकैप में भी बिकवाली का दबाव नजर आ रहा है। इस बीच डॉलर के सामने रुपया भी पस्त हो गया है। आज फिर रिकॉर्ड निचले स्तरों पर रुपया खुला है। एक डॉलर का भाव 83 रुपए के पार के निकला है।

बाजार को संभालने के लिए टेक शेयर आगे आए है। निफ्टी IT इंडेक्स आधा परसेंट चढ़ा है। TCS, WIPRO, HCL TECH जैसे शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। ITC, एशियन पेंट और टाटा कंज्यूमर समेत निफ्टी की 5 कंपनियों के नतीजे आज आएंगे। ITC का मुनाफा 18% बढ़ सकता है और मार्जिन में भी सुधार संभव है। वहीं एशियन पेंट्स के PROFIT में 78% की ग्रोथ मुमकिन है।

कल के कारोबार की बात करें तो मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच कल यानी 19 अक्टूबर को भारतीय बाजार हरे निशान में बंद हुआ। कल सेंसेक्स 146.59 अंक यानी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 59,107.19 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं 25.30 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 17512. 25 के स्तर पर बंद हुआ।

कल के कारोबार में PVR, BLS International Services, RPG Life Sciences में जोरदार तेजी देखने को मिली थी। PVR 3 फीसदी की तेजी के साथ 1,781 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं BLS International Services 5 फीसदी की तेजी के साथ 323 रुपए पर बंद हुआ था। इसी तरह RPG Life Sciences 4 फीसदी की बढ़त के साथ 855.80 के स्तर पर बंद हुआ था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें