Trade Spotlight : निफ्टी ने 26 अक्टूबर की गिरावट में 18830 पर स्थित 200-डे EMA (exponential moving average) को छू लिया है। अप्रैल के बाद ऐसा पहली बार हुआ है। निफ्टी के लिए अब ये जोन काफी अहम होगा। इस पर बाजार की नजरें रहेंगी। बाजार जानकारों का कहना कि अब अगर निफ्टी इस लेवल को तोड़ देता है तो फिर इसमें नीचे की तरफ 18600-18500 का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि बाजार अब काफी ओवरसोल्ड दिख रहा है। ऐसे में अगर इसमें कोई उछाल आता है तो फिर निफ्टी के लिए 19000 पर तत्काल रजिस्टेंस होगा।
