Get App

ट्रेड स्पॉटलाइट : एक्सिस बैंक, स्वान एनर्जी और केएनआर कंस्ट्रक्शन में अब क्या हो ट्रेडिंग रणनीति?

Trade Spotlight : 26 अक्टूबर को एक्सिस बैंक, स्वान एनर्जी और केएनआर कंस्ट्रक्शन में जोरदार ऐक्शन देखने को मिला था। एक्सिस बैंक 1.7 फीसदी बढ़कर 972 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, स्वान एनर्जी 6 फीसदी बढ़कर 329 रुपये पर बंद हुआ था। केएनआर कंस्ट्रक्शन इस हफ्ते 200-डे ईएमए (258 रुपये) को छूता दिखा था। लेकिन इस लेवल ने स्टॉक के लिए अच्छे सपोर्ट का काम किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 27, 2023 पर 11:47 AM
ट्रेड स्पॉटलाइट : एक्सिस बैंक, स्वान एनर्जी और केएनआर कंस्ट्रक्शन में अब क्या हो ट्रेडिंग रणनीति?
Trade Spotlight : केएनआर कंस्ट्रक्शन्स में ऊपरी स्तरों से एक शॉर्ट टर्म करेक्शन देखने को मिला है। डेली चार्ट पर ये स्टॉक अपने अहम सपोर्ट से ऊपर की ओर वापसी करता दिखा है। यह फॉर्मेशन स्टॉक में मौजूदा स्तरों से और तेजी आने का संकेत है

Trade Spotlight : निफ्टी ने 26 अक्टूबर की गिरावट में 18830 पर स्थित 200-डे EMA (exponential moving average) को छू लिया है। अप्रैल के बाद ऐसा पहली बार हुआ है। निफ्टी के लिए अब ये जोन काफी अहम होगा। इस पर बाजार की नजरें रहेंगी। बाजार जानकारों का कहना कि अब अगर निफ्टी इस लेवल को तोड़ देता है तो फिर इसमें नीचे की तरफ 18600-18500 का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि बाजार अब काफी ओवरसोल्ड दिख रहा है। ऐसे में अगर इसमें कोई उछाल आता है तो फिर निफ्टी के लिए 19000 पर तत्काल रजिस्टेंस होगा।

निफ्टी 50 इंडेक्स कल 265 अंक या 1.4 फीसदी गिरकर 18,857 पर बंद हुआ था। इसने डेली चार्ट पर थ्री ब्लैक क्रोज़ कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था जो मंदी का पैटर्न है। बीएसई सेंसेक्स 900 अंक से ज्यादा गिरकर 63148 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा गिर गया था। स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में भी 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई थी।

26 अक्टूबर को एक्सिस बैंक, स्वान एनर्जी और केएनआर कंस्ट्रक्शन में जोरदार ऐक्शन देखने को मिला था। एक्सिस बैंक 1.7 फीसदी बढ़कर 972 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, स्वान एनर्जी 6 फीसदी बढ़कर 329 रुपये पर बंद हुआ था। केएनआर कंस्ट्रक्शन इस हफ्ते 200-डे ईएमए (258 रुपये) को छूता दिखा था। लेकिन इस लेवल ने स्टॉक के लिए अच्छे सपोर्ट का काम किया है। भारी उठापटक के बीच कल इस स्टॉक में 0.7 फीसदी की गिरावट आई थी।

आइए देखते हैं अब इन स्टॉक्स पर क्या है कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान की ट्रेडिंग रणनीति

सब समाचार

+ और भी पढ़ें