Trade Spotlight : मार्केट एक्सपर्ट्स की राय है कि निकट अवधि में निफ्टी 21,500-21,850 के दायरे में कंसोलीडेट होता दिख सकता है। हालांकि दो दिनों की गिरावट के बाद 4 जनवरी को बाजार में जोरदार उछाल आया था। बाजार जानकारों का ये भी कहना है कि अगर निफ्टी पिछले रिकॉर्ड हाई से ऊपर जाकर मजबूती दिखाता है तो फिर इसमें 22,000 तक पहुंचने के रास्ते खुल सकते हैं। लेकिन 21,500 के सपोर्ट से नीचे फिसलने पर इसमें 21,300 की ओर भारी गिरावट आ सकती है।