Get App

Trade Spotlight : इंडिया सीमेंट्स, टाटा कंज्यूमर और इंडियन होटल्स में अब क्या करें?

Trade Spotlight : गुरुवार को ब्रॉडर मार्केट की तुलना में बेहतर प्रदर्शन दर्ज करने वाले शेयरों में इंडिया सीमेंट्स, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और इंडियन होटल्स शामिल थे। इंडिया सीमेंट्स ने इंट्राडे में अपनी 275 रुपये की बाधा को पार कर लिया, लेकिन उससे ऊपर कायम नहीं रह सका। अंत में लगभग 4 फीसदी की तेजी के साथ 273 रुपये पर बंद हुआ, जो पिछले साल 10 अक्टूबर के बाद का इसका हाइएस्ट क्लोजिंग लेवल है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 05, 2024 पर 10:31 AM
Trade Spotlight : इंडिया सीमेंट्स, टाटा कंज्यूमर और इंडियन होटल्स में अब क्या करें?
Trade Spotlight : तीन दिन के कंसोलीडेशन के बाद टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 3.7 फीसदी उछलकर 1,125.55 रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ और मजबूत वॉल्यूम के साथ डेली टाइम फ्रेम पर मजबूत बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाता दिखा

Trade Spotlight : मार्केट एक्सपर्ट्स की राय है कि निकट अवधि में निफ्टी 21,500-21,850 के दायरे में कंसोलीडेट होता दिख सकता है। हालांकि दो दिनों की गिरावट के बाद 4 जनवरी को बाजार में जोरदार उछाल आया था। बाजार जानकारों का ये भी कहना है कि अगर निफ्टी पिछले रिकॉर्ड हाई से ऊपर जाकर मजबूती दिखाता है तो फिर इसमें 22,000 तक पहुंचने के रास्ते खुल सकते हैं। लेकिन 21,500 के सपोर्ट से नीचे फिसलने पर इसमें 21,300 की ओर भारी गिरावट आ सकती है।

4 जनवरी को, निफ्टी 50 इंडेक्स 141 अंक बढ़कर 21,659 पर बंद हुआ था। वहीं, बीएसई सेंसेक्स 491 अंक उछलकर 71,848 पर पहुंच गया था। जबकि निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 सूचकांकों ने कंसेलीडेशन के बाद मजबूत प्रदर्शन दर्ज किया और 1.7 फीसदी और 1 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ बंद हुए।

गुरुवार को ब्रॉडर मार्केट की तुलना में बेहतर प्रदर्शन दर्ज करने वाले शेयरों में इंडिया सीमेंट्स, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और इंडियन होटल्स शामिल थे। इंडिया सीमेंट्स ने इंट्राडे में अपनी 275 रुपये की बाधा को पार कर लिया, लेकिन उससे ऊपर कायम नहीं रह सका। अंत में लगभग 4 फीसदी की तेजी के साथ 273 रुपये पर बंद हुआ, जो पिछले साल 10 अक्टूबर के बाद का इसका हाइएस्ट क्लोजिंग लेवल है।

तीन दिन के कंसोलीडेशन के बाद टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 3.7 फीसदी उछलकर 1,125.55 रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ और मजबूत वॉल्यूम के साथ डेली टाइम फ्रेम पर मजबूत बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाता दिखा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें