Trade Spotlight : 7 अगस्त को भी बाजार में तेजी देखने को मिली। इस तेजी के चलते निफ्टी-50 इंडेक्स 19300-19500 के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहा है। जानकारों का कहना है कि इस लेवल पर निफ्टी के लिए बड़ा सपोर्ट दिख रहा है। वहीं, ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 19600-19700 पर रजिस्टेंस दिख रहा है। निफ्टी 50 इंडेक्स कल 80 अंक बढ़कर 19597 पर बंद हुआ था। इसने हल्की अपर और लोअर शैडो के साथ एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था। ये डेली चार्ट पर एक स्पिनिंग टॉप जैसे पैटर्न की तरह दिखता है। यह एक ट्रेंड रिवर्सल पैटर्न है।