Get App

Trade Spotlight : पेटीएम, कल्याण ज्वैलर्स और शैले होटल्स में अब क्या हो ट्रेडिंग रणनीति?

Trade Spotlight : पिछले कारोबारी दिन कल्याण ज्वैलर्स इंडिया, शैले होटल्स और पेटीएम में जोरदार एक्शन देखने को मिला। कल्याण ज्वैलर्स एनएसई पर अच्छे वॉल्यूम के साथ 10 फीसगदी से ज्यादा की बढ़त के साथ 258 रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ। स्टॉक ने डेली चार्ट पर एक लॉन्ग बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है और सभी अहम मूविंग (20, 50, 100 और 200-डे ईएमए) एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा था

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 09, 2023 पर 10:39 AM
Trade Spotlight : पेटीएम, कल्याण ज्वैलर्स और शैले होटल्स में अब क्या हो ट्रेडिंग रणनीति?
Trade Spotlight : कल्याण ज्वैलर्स सभी टाइम फ्रेम पर मजबूत अपट्रेंड में है। हायर टॉप और बॉटम की सीरीज बना रहा है जो मजबूत अपट्रेंड का संकेत है। स्टॉक ने हाल ही में अपने 50-डे एसएमए को फिर से हासिल कर लिया है। ये एक अच्छा संकेत है

Trade Spotlight : बाजार ने 19300 स्तर पर सपोर्ट लिया है। इसके बाद इसमें अच्छी रिकवरी आई है। अगस्त के निचले स्तर से हेल्दी रिकवरी के बाद निफ्टी 19560 पर स्थित 50-डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (ईएमए) से ऊपर दिख रहा है। बाजार जानकारों का कहना कि अब निफ्टी आने वाले सत्रों में 19662 के 20-डे ईएमए को पार करने के लिए तैयार दिख रहा है। अगर निफ्टी इन स्तरों को बरकरार रखता है तो फिर इसमें 19800 और फिर उसके बाद 20000 की संभावना दिख रही है। निफ्टी के लिए 19500-19300 पर सपोर्ट नजर आ रहा है।

6 अक्टूबर को निफ्टी 108 अंक उछलकर 19654 पर बंद हुआ था। बीएसई सेंसेक्स 360 अंक से ज्यादा चढ़कर 65996 पर पहुंच गया था। जबकि निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 0.6 फीसदी और 0.8 फीसदी की बढ़त हुई थी। अहम सेक्टर्स की बात करें तो बैंक निफ्टी 147 अंक बढ़कर 44361 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी आईटी इंडेक्स 200 अंक से ज्यादा चढ़कर 32342 पर पहुंच गया है। ये 20-डे ईएमए से ऊपर का स्तर है। यह एक सकारात्मक संकेत है।

पिछले कारोबारी दिन कल्याण ज्वैलर्स इंडिया, शैले होटल्स और पेटीएम में जोरदार एक्शन देखने को मिला। कल्याण ज्वैलर्स एनएसई पर अच्छे वॉल्यूम के साथ 10 फीसगदी से ज्यादा की बढ़त के साथ 258 रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ। स्टॉक ने डेली चार्ट पर एक लॉन्ग बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है और सभी अहम मूविंग (20, 50, 100 और 200-डे ईएमए) एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा था।

शैले होटल्स में भी 2.65 फीसदी की बढ़त के साथ 609 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई देखने को मिली थी। स्टॉक ने मजबूत वॉल्यूम के साथ डेली स्केल पर एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। स्टॉक सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार करता दिखा था। पिछले हफ्ते के दौरान इस स्टॉक में 9 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली थी। वीकली स्केल पर भी स्टॉक ने मजबूत बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें