Trade Spotlight : बाजार ने 19300 स्तर पर सपोर्ट लिया है। इसके बाद इसमें अच्छी रिकवरी आई है। अगस्त के निचले स्तर से हेल्दी रिकवरी के बाद निफ्टी 19560 पर स्थित 50-डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (ईएमए) से ऊपर दिख रहा है। बाजार जानकारों का कहना कि अब निफ्टी आने वाले सत्रों में 19662 के 20-डे ईएमए को पार करने के लिए तैयार दिख रहा है। अगर निफ्टी इन स्तरों को बरकरार रखता है तो फिर इसमें 19800 और फिर उसके बाद 20000 की संभावना दिख रही है। निफ्टी के लिए 19500-19300 पर सपोर्ट नजर आ रहा है।