Get App

Trade Spotlight: प्रॉक्टर एंड गैंबल, एमएंडएम फाइनेंशियल और जाइडस लाइफ में अब क्या करें?

। Procter & Gamble निफ्टी 50 इंडेक्स का दूसरा सबसे बड़ा गेनर रहा था। जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज और जायडस लाइफ फ्यूचर और ऑप्शन सेगमेंट के टॉप 5 गेनरों में से रहे थे। Procter & Gamble कल करीब 15 फीसदी की बढ़त के साथ 4703 के स्तर पर बंद हुआ था

Sunil Matkarअपडेटेड Feb 07, 2023 पर 11:56 AM
Trade Spotlight: प्रॉक्टर एंड गैंबल, एमएंडएम फाइनेंशियल और जाइडस लाइफ में अब क्या करें?
महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंस सर्विसेज 7.5 फीसदी की बढ़त के साथ 262 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि Zydus Lifesciences 8 फीसदी के बढ़त के साथ 570 रुपये पर बंद हुआ था

एक दिन की तेजी के बाद 6 फरवरी को बाजार पूरे दिन बिकवाली के दबाव में रहा। बाजार के सेंटीमेंट पर कल कमजोर ग्लोबल संकेतों और मॉनीटरी पॉलिसी के पहले ट्रेडरों के सतर्क रवैये का असर देखने को मिला। सेंसेक्स कल 300 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 60507 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी करीब 90 अंक टूटकर 17,765 पर बंद हुआ था। हालांकि कल के कारोबार में ब्रॉडर मार्केट में मजबूती देखने को मिली थी। निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 1 फीसदी और 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए थे।

कल के कारोबार में हमें कुछ शेयर जोरदार एक्शन में नजर आए थे। Procter & Gamble निफ्टी 50 इंडेक्स का दूसरा सबसे बड़ा गेनर रहा था। जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज और जायडस लाइफ फ्यूचर और ऑप्शन सेगमेंट के टॉप 5 गेनरों में से रहे थे। Procter & Gamble कल करीब 15 फीसदी की बढ़त के साथ 4703 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंस सर्विसेज 7.5 फीसदी की बढ़त के साथ 262 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि Zydus Lifesciences 8 फीसदी के बढ़त के साथ 570 रुपये पर बंद हुआ था।

आइये देखते हैं अब इन शेयरों पर क्या है GEPL कैपिटल के विज्ञान सावंत की राय

M&M Financial Services:विज्ञान सावंत का कहना है कि इस स्टॉक में पिछले कारोबारी सत्र में रेक्टैंगल पैटर्न से ब्रेकआउट देखने को मिला जो इस शेयर में तेजी की शुरुआत का संकेत है। ऐसे में ट्रेडरों और निवेशकों को सलाह होगी कि वो इस स्टॉक में वर्तमान लेवल पर 300 रुपये के लक्ष्य के लिए क्लोजिंग बेसिस पर 345 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें