एक दिन की तेजी के बाद 6 फरवरी को बाजार पूरे दिन बिकवाली के दबाव में रहा। बाजार के सेंटीमेंट पर कल कमजोर ग्लोबल संकेतों और मॉनीटरी पॉलिसी के पहले ट्रेडरों के सतर्क रवैये का असर देखने को मिला। सेंसेक्स कल 300 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 60507 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी करीब 90 अंक टूटकर 17,765 पर बंद हुआ था। हालांकि कल के कारोबार में ब्रॉडर मार्केट में मजबूती देखने को मिली थी। निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 1 फीसदी और 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए थे।